(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) 18 अप्रैल को परासी, 20 अप्रैल को जैतहरी, 21 अप्रैल को कोतमा व 22 अप्रैल को पुष्पराजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा।शिविर स्थल पर रक्त संग्रहण हेतु राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई रक्तदान वेन उपलब्ध रहेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस. सी.राय ने मानव कल्याण के लिए नागरिकों से रक्तदान महादान करने की अपील की गई है।उन्होंने बताया है कि रक्तदान शिविर में अशासकीय संगठन के रूप में मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा लोक सेवा समिति अमलाई के संस्थापक श्यामसुंदर बगड़िया के नेतृत्व में स्वयंसेवकों का दल रक्तदान शिविर में सहयोग उपलब्ध कराएगा।

0 Comments