Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

छत्तीसगढ़ के मंत्री टी.एस. सिंदेव ने पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र जबलपुर अंबिकापुर करें चालू

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पंचायत एवं ग्रामीण विकास,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,चिकित्सा शिक्षा, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी,बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी. मंत्री टी.एस. सिंहदेव छत्तीसगढ़ शासन ने महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल्वे, जबलपुर,मध्यप्रदेश को पत्र भेजकर ट्रेन नंबर 11266/11265

अम्बिकापुर-जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस के बंद होने से यात्रियों को हो रही असुविधा के संबंध में अवगत कराते हुए लेख किया है कि अम्बिकापुर-जबलपुर- अम्बिकापुर ट्रेन आदिवासी बाहुल्य सरगुजा संभाग के लिये काफी सुविधाजनक थी। यहां के लोग नई दिल्ली, भोपाल, इंदौर सहित कई अन्य बड़े शहरों में जाने हेतु इस ट्रेन का उपयोग करते थे। जिससे यात्रियों को अनुपपुर, कटनी, जबलपुर से कई अन्य रूटों पर जाने हेतु ट्रेन की सुविधा मिल जाती थी, कनेक्टिंग ट्रेनों की सेवा के कारण ही इस ट्रेन का उपयोग सर्वाधिक होता था।किन्तु अचानक ट्रेन का परिचालन आगामी 37 दिनों के लिये बंद करने के निर्देश जारी किया गया है, जिससे लागों को काफी असुविधा होगी। इस ट्रेन के माध्यम से न सिर्फ दूसरे शहरों में जाने हेतु लोग यात्रा करते थे, बल्कि अंबिकापुर से सूरजपुर एवं उस रूट के अन्य क्षेत्रों में शासकीय एवं प्राइवेट कर्मचारी नियमित अपनी सेवा देने हेतु भी आवाजाही करते थे। इस ट्रेन का परिचालन अचानक बंद किये जाने से लोगों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है। उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक से अनुरोध किया है कि जारी आदेश 28 मार्च से 03 मई तक अम्बिकापुर-जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन के परिचालन को बंद करने पर पुनः विचार करते हुए यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर शीघ्र परिचालन शुरू कराने का कष्ट करेंगे। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, बिलासपुर की ओर सूचनार्थ एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित। एवं स्टेशन मैनेजर/स्टेशन मास्टर, रेल्वे स्टेशन अम्बिकापुर की ओर सूचनार्थ एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया है।

Post a Comment

0 Comments