Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शा.तुलसी महाविद्यालय में अपर कलेक्टर ने किया विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं का निरीक्षण


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय तुलसी अग्रणी महाविद्यालय में चल रही विश्वविद्यालय परीक्षाओं का निरीक्षण करने अपर कलेक्टर सरोधन सिंह पहुंचे उन्होंने तृतीय पाली का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल से एडीएम श्रीं सिंह ने परीक्षा संबंधी एवं महाविद्यालयीन व्यवस्था के अन्तर्गत पेयजल, टायलेट आदि के संबंध में जायजा लिया। प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल ने  छात्र छात्राओं के हितार्थ टायलेट के रेनोवेशन हेतु एडीएम महोदय से सहयोग के लिए आग्रह किया। जिसके लिए उन्होंने कुछ उपाय बताए। साथ ही प्राचार्य डॉ. बघेल के व्दारा  तुलसी अग्रणी महाविद्यालय अनूपपुर के *कन्या छात्रावास* हेतु अभी तक भूमि आवंटित न होने के कारण शासन व्दारा लगभग एक वर्ष पूर्व आवंटित बजट की धनराशि के लैप्स होने की चिंता जाहिर करने पर एडीएम साहब ने जैतहरी रोड पर शासकीय कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के लिए नवीन भवन हेतु आवंटित भूमि के आसपास ही तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के *कन्या छात्रावास* के लिए भूमि आवंटन शीघ्र करने का आश्वासन दिया ।
     एडीएम ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण भी किया।परीक्षण व्यवस्था एवं परीक्षा संचालन को देख कर उन्होंने सराहना किया।

Post a Comment

0 Comments