विकास एवं निर्माण कार्यों की
समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा बजट के समुचित उपयोग के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर कार्यों का क्रियान्वयन समय-सीमा पर किया जाए। योजनाओं का क्रियान्वयन कर विभागीय अधिकारी जिले के सर्वांगीण विकास में अपना बेहतर योगदान व समन्वित प्रयास सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह,भूपेन्द्र सिंह,उदय प्रताप सिंह,सिद्धार्थ शिव सिंह,राम अवध सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अनुविभागीय अधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, एसईसीएल, रेलवे तथा मोजर वेयर के अधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने हिन्दू नव वर्ष की सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कुशल प्रशासन तंत्र से जिले का सर्वांगीण विकास
होगा तथा योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन आगामी वित्तीय वर्ष में करके अधिकारी जनहितैषी कार्यों को पूर्ण कर सुविधाओं का विस्तार करेंगे। उन्होंने ग्रामीण विकास, नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत आवासों के निर्माण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आवास हितग्राहियों को समय पर स्वीकृत राशि की किश्त का भुगतान सुनिश्चित होना चाहिए, ताकि समय-सीमा में हितग्राही आवास का निर्माण करा सके। नल-जल योजना की समीक्षा करते हुए खाद्य मंत्री श्री सिंह ने हर घर नल से जल के तहत स्वीकृत सभी 111 योजनाओं के कार्य आगामी माहों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए मानीटरिंग सुनिश्चित की जाए। इस पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी ठेकेदार द्वारा अगर निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। खाद्य मंत्री ने ग्रीष्मकालीन समय को देखते हुए पेयजल के स्त्रोतों को चिन्हित कर जिले में पानी की किल्लत न हो इस तरह की कार्ययोजना पर कार्य करने पर बल दिया। समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के विभिन्न आवंटित राशि के विरुद्ध कार्य सुनिश्चित करने जनाजातीय कार्य विभाग अंतर्गत स्कूल भवन एवं छात्रावास भवन के कार्य प्रारंभ करने, सड़कों के कार्य को प्रारंभ करने तथा अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने व फ्लाई ओव्हर ब्रिज के कार्य में अवरोध बने विद्युत खम्भों को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, एमपीआरडीसी, पीएमजीएसवाय योजना के अंतर्गत स्वीकृत मार्गों के कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता के लिए मानीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत जिले में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को आवंटित राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करते हुए कार्यपूर्णता के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने डीएमएफ के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी देते हुए कार्यों की प्रगति की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पुष्पराजगढ़ के कोहकापूर्व में कोदो-कुटकी के प्रसंस्करण को बढ़ाने के लिए यूनिट का विस्तार किया जा रहा है, जिसके तहत शीघ्र ही नवीन प्रसंस्करण की स्थापना होगी।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अमरकंटक क्षेत्र में औषधीय खेती के संबंध में किए जा रहे नवाचार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषकों को औषधीय खेती के संबंध में तकनीकी क्षमतावर्धन के लिए भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाएगा। समीक्षा बैठक में महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, खनिज आदि के कार्यों का प्रस्तुतीकरण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा आगामी 07 अप्रैल को शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समीक्षा बैठक में एसईसीएल एवं मोजर वेयर के अधिकारियों से भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों के निराकरण के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार किए जाने के निर्देश दिए गए। खाद्य मत्री श्री सिंह ने मोजर वेयर के अधिकारियेां को खाताधारक किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए अभियान मेाड पर कार्य कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। एसईसीएल के अधिकारियों को भूमि अधिग्रहण के प्रभावित परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संबंधित कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक के दौरान कृषि आत्मा परियोजना अंतर्गत नवाचार के तहत फसलों को जंगली जानवरों से बचाने हेतु जनपद पंचायत जैतहरी के पिपरिया ग्राम के कृषक पुरुषोत्तम दास पटेल, ग्राम पचौहा के रमेश सिंह राठौर, ग्राम सीतापुर के ज्ञानेन्द्र सिंह परिवार, ग्राम हर्री की सीता देवी राठौर, ग्राम टकहुली के संजीव चन्देल, ग्राम दैखल के रमेश सिंह, ग्राम छिल्पा के अवधेश साहू को ध्वनि प्रसारण यंत्र प्रदाय किया गया।
0 Comments