Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर नपा. को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 288 आवास राशि स्वीकृत

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु शहर अनूपपुर में आवासों को स्वीकृति माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सबको आवास, 2022 के संकल्प को पूरा करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत दिनाक 23 मार्च, 2022 को मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्रों के लिए 1,15,564 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें जिला अनूपपुर नगरीय निकाय के लिए 288 आवासों की स्वीकृति जारी की गई है। जिसके लिये स्वीकृत लागत राशि 7 करोड़ 20 लाख रुपए है।
इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ अनूपपुर शहर के हितग्राहियों को दिये जाने हेतु माननीय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी, भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रूपमती,सिद्धार्थ शिव सिंह, रामअवध सिंह उपाध्यक्ष भाजपा जिला अनूपपुर,राजू जायसवाल भाजपा, जिला अनूपपुर, श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला अध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी, रामदास पूरी,हीरा सिंह,शिवरतन वर्मा मण्डल अध्यक्ष अनूपपुर,योगेंद्र राय,बृजेंद्र पंत,श्रीमती गुडिया रौतेल,श्रीमती पुष्पा पटेल आदि के द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं भूपेन्द्र सिंह जी मंत्री, नगरीय विकास एवं आवास को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

Post a Comment

0 Comments