Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

लूट के आरोपी मैकू पडवार को चचाई पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर जिले की कमान जबसे पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को दी गई है तबसे जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से सतर्क है।जहां अपराधियों के ऊपर नकेल कसी जा रही जिसमें कबाड़चोरी,पशुतस्कर,अवैध कोयले का परिवहन,गाजा तस्कर व निगरानी बदमाशों पर भी कार्यवाही की जा रही हैं।वही चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 04/04/2022 को अनिकेश सिंह पिता नागेश सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी कमरा न.डी 29 बजार चौराहा चचाई का करीब 06 से 07 बजे शाम चचाई डेम मे घुमने के लिये गया हुआ था व काला मोटा पाईप के पास पहुंचा तो आरोपी मैकू उर्फ रामनिवास निवासी मेहर बाबा के पास चचाई मिला उसने अनिकेश सिंह से बीड़ी पीने के लिये माचिस मागा।अनिकेश सिंह माचिस न होने से मना कर दिया इस पर मैकू पडवार अनिकेश सिंह के हाथ में रखें मोबाइल जियो की सिम लगी हुई कीमती 7 हजार रुपए का झपटने लगा विरोध करने पर लोहे के हसिया से सिर में मारा जिससे अनिकेश सिंह वहीं पर गिर पड़ा व आरोपी मोबाईल छुड़ाकर भाग गया।रिपोर्ट पर अपराध धारा 394 ताहि. का अपराध कायम किया गया व पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल,अति पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी बी.एन.प्रजापति, उप निरी यू.एन. मिश्रा, सउनि महिपाल प्रजापति, प्र.आर. राजेन्द्र राठौर, और अब्दुल कलीम के द्वारा 24 घण्टे के अंदर आरोपा मैकू उर्फ रामनिवास पिता अमोली पडवार (पनिका) उम्र 55 वर्ष निवासी लाघाटोला थाना राजेन्द्रग्राम जिला हाल निवासी चचाई मैहर बाबा के घर के पास को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका रही हैं।

Post a Comment

0 Comments