(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को जनसुनवाई में आए आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 23 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।
जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम सरईटोला निवासी महेश सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण दिलाए जाने, अनूपपुर वार्ड नं. 13 के निवासी बल्देव पाल ने उनके पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, ग्राम पंचायत लपटा के ग्रामवासियों ने ग्राम के सतखंडा टोला एवं चितवाही टोला में विद्युत कनेक्शन कराने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पटनाकला निवासी सुष्मिता पाण्डेय ने रोजगार दिलाए जाने, अनूपपुर पुरानी बस्ती वार्ड नं. 14 के विरेन्द्र दाहिया ने दबंग द्वारा उनके पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम पंचायत मौहरी के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत मौहरी के ग्राम रोजगार सहायक कमलेश राठौर द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता किए जाने आदि विषयक आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए जिन्हें पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्रवाई से आवेदक को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
जनसुनवाई में तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम सरईटोला निवासी महेश सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण दिलाए जाने, अनूपपुर वार्ड नं. 13 के निवासी बल्देव पाल ने उनके पट्टे की जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने, ग्राम पंचायत लपटा के ग्रामवासियों ने ग्राम के सतखंडा टोला एवं चितवाही टोला में विद्युत कनेक्शन कराने, तहसील अनूपपुर के ग्राम पटनाकला निवासी सुष्मिता पाण्डेय ने रोजगार दिलाए जाने, अनूपपुर पुरानी बस्ती वार्ड नं. 14 के विरेन्द्र दाहिया ने दबंग द्वारा उनके पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम पंचायत मौहरी के ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत मौहरी के ग्राम रोजगार सहायक कमलेश राठौर द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता किए जाने आदि विषयक आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुए जिन्हें पंजीकृत करते हुए त्वरित कार्रवाई से आवेदक को अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
0 Comments