(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कि मिशन संचालक व कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में जिले के चारों विकास खंडों में 18 से 25 अप्रैल 2022 तक विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. सी. राय ने बताया है कि 18 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासी, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा,22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ मे विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा।जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों तथा प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही निशुल्क जांच, उपचार एवं औषधियों का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने बताया है कि विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी के आदेश सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं।उन्होंने सर्व संबंधितो को आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी ड्यूटी स्टाफ शिविर तिथियों में प्रातः 08.00 बजे यूनिफॉर्म एवं आईडी में निर्देशानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करेगा।स्वास्थ्य शिविर में ड्यूटी पर लगाए गए अमले की अनुपस्थिति पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसकी जवाबदारी उनकी स्वयं की होगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. सी. राय ने नागरिकों से स्वास्थ्य शिविर का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

0 Comments