(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत जिले के 118 चिन्हित शासकीय कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों पर शनिवार को टीका लगाया गया।23 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण के तहत सभी लक्षित बालक बालिकाओं को टीका लगाए जाने के क्रम में बच्चों में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह देखा जा रहा है।शनिवार को बच्चों ने उत्साह पूर्वक टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर वैक्सीनेशन की डोज प्राप्त की।वैक्सीनेशन सत्र की मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जा रही है। वैक्सीनेशन के सभी पात्रता धारी लोगों से अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोविड-19 की डोज लगवाने की अपील की गई है।बताया गया है कि शनिवार को लगभग 12 सौ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।

0 Comments