Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे बोर्ड के आदेश की हो रही है अवहेलना भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने लिखा प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष तथा रेलवे जोनल सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य अनिल कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर अवगत कराया कि रेलवे विभाग समूचे देश मे तानाशाही प्रवृत्ति व आचरण से प्रतिदिन करोड़ो यात्रियों का मानसिक एवं आर्थिक शोषण करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी सरकार को बदनाम कर रही है। भाजपा नेता श्री गुप्ता ने पत्र में उल्लेख किया है कि देश मे कोरोना काल मे रेल यात्री ट्रेन व अन्य सुविधाएं बद कर दी गई थी, किन्तु देश मे कोविड नियंत्रण के बावजूद जन- जीवन बहाल हो जाने के लंबे अंतराल के बावजूद रेलवे विभाग ने रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड के आदेश क. 06 आफ 2022 नं. टी.सी. 11/2910/2021 कोविड-19 रिव्यू आफ एच.एस. पी. फेयर नई दिल्ली दिनांक 28/02/2022 के आदेश से जनरल बोगी व जनरल टिकिट रिस्टोर का आदेश रेलवे के समस्त जोन को किया है, तथा रेलवे बोर्ड ने आदेश दिनांक 10 मार्च 2022 को आदेश जारी कर सभी यात्री ट्रेन के ए.सी.कोच मे परदा, बेडरोल व कम्बल प्रदान करने का आदेश जारी किया है। किन्तु देश के अनेक जोन मे संचालित विशेषकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के ट्रेन मे आदेश के बीस दिन बाद भी बेडरोल व कम्बल प्रदाय नही किया जा रहा।
साथ ही एकमाह पूर्व जारी आदेश मे जनरल बोगी से आरक्षण का प्रतिबंध हटाकर जनरल टिकट जारी करने का आदेश है किन्तु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने एक माह बीत जाने के बावजूद जनरल टिकिट जारी नही कर रहा है, श्री गुप्ता ने कहा प्रतिबंध तत्काल लागू हो जाता है किन्तु सुविधाएं व यात्री हित के आदेश मे महीनो बीत जाने के बाद भी आदेश पर क्रियान्वयन न होना सरकार के लिए चिंता जनक है।भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा रेलवे की तानाशाही ही व अफसर शाही प्रजातंत्र मे कलंक है। रेलवे बोर्ड का आदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मे शून्य है। भाजपा नेता ने कहा अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस मे अम्बिकापुर से कटनी तक जनरल टिकिट जारी नहीं किया जाता किन्तु जबलपुर से अम्बिकापुर आने मे जबलपुर रेलवे जोन जनरल टिकिट जारी करता है। रेलवे बोर्ड के अधिकार व नियंत्रण से बाहर रहकर बिलासपुर जोन यात्रियों का शोषण व परेशान करने मे इतिहास रच रहा है।
भाजपा नेता श्री गुप्ता ने कहा 2024 मे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को असफल करने के लिए रेलवे विभाग सकिय है, देश मे रेलवे ही ऐसा विभाग है जहां प्रतिदिन करोड़ो यात्री प्रत्यक्ष रूप से रेलवे के इस ज्यादती से संबंध रखते है।श्री गुप्ता ने कहां कोविड के पूर्व जितने ट्रेन लोकल यात्री ट्रेन संचालित से पुनः तत्काल बहाल किया जाए तथा अन्य रियायत पूर्व के अनुसार जैसे दिव्यांग, गंभीर रोगी व वरिष्ठ नागरिको को यात्रा रियायत भी तत्काल बहाल किया जाए।देश भी सर्वाधिक टीकाकरण से तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व शसक्त नेतृत्व ने कोरोना संकमण से मुक्ति दिलायी है, जनजीवन सामान्य है किन्तु रेलवे प्रतिबंध लगाने मे यात्री सुविधा व ट्रेन संचालन रोकने जैसे आदेश का तत्काल पालन करने मे अग्रणी रहा
किन्तु प्रतिबंध हटाने, यात्री सुविधा उपलब्ध कराने तथा यात्री ट्रेन पूर्ववत संचालन आदेश के एक माह बाद भी रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के आदेश की अवमानना करते हुए भारत सरकार से नियंत्रण मुक्त होने का अहसास तानाशाह अधिकारियों ने करा दिया है।

Post a Comment

0 Comments