Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सेंदूरी में बनेगा कन्या महाविद्यालय एवं छात्रावास कलेक्टर ने की भूमि आवंटित छात्राओं में नाराजगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह काफी समय से अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय खोलने के लिए प्रयासरत थे।उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके अनूपपुर आगमन पर इस बात की की घोषणा भी कराई थी की  जिला मुख्यालय अनूपपुर में कन्या महाविद्यालय शीघ्र खोला जाएगा।लेकिन जमीन के अभाव में फिलहाल महाविद्यालय का संचालन शासकीय तुलसी महाविद्यालय  अनूपपुर के अतिथि भवन में संचालित किया गया और जमीन की तलाश जारी थी।कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना ने शासकीय कन्या महाविद्यालय अनूपपुर के नवीन भवन एवं छात्रावास के निर्माण हेतु तहसील अनूपपुर के ग्राम सेंदूरी में खसरा नंबर 1168/1 की 4 हेक्टेयर भूमि को जिला नजूल निवर्तन समिति की बैठक में अनुशंसा के आधार पर मध्यप्रदेश निवर्तन निर्देश 2020 की कंडिका 14 के अनुसार भूमि आवंटन का आदेश जारी किया है।  

शहर से दूर बनने पर 
कन्याओं में रोष व्यक्त 

कन्या महाविद्यालय अनूपपुर में अध्ययनरत छात्राओं ने कॉलेज भवन एवं छात्रावास निर्माण के लिए कलेक्टर द्वारा भूमि आवंटन करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहां है कि उनके मामा उन्हें सुविधा देना चाहते हैं लेकिन शहर से काफी दूर महाविद्यालय बनने से कन्याओं को आने जाने में परेशानी होगी।उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला मुख्यालय के अंदर जमीन आवंटन की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments