(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) यूक्रेन में पढ़ने वाले अनूपपुर जिले के कोतमा नगर के निवासी छात्र हिमांशु सराफ पिता लाला सराफ 8 मार्च 2022 को सकुशल अपने नगर कोतमा पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा मोहनी धर्मेंद्र वर्मा,उपाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष हनुमान गर्ग, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन सहित तमाम लोगों ने फूल माला पहना कर किया और पटाखे फोड़ कर मिष्ठान वितरण किया।वहीं परिजनों ने भी हिमांशु की आरती उतारकर घर पर स्वागत किया और उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी।यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध क्षेत्र से बाहर निकालने में भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का दबदबा अपने मुख से छात्र ने बयां की।युद्ध क्षेत्र यूक्रेन से लौटे छात्र हिमांशु सराफ ने कहा कि भारत का दबदबा देखा गया और उनके साथ पाकिस्तानी छात्र भी भारत के झंडे के सहारे वापस आए हैं।छात्र ने भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। तो वही छात्र का स्वागत करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने छात्र और उनके परिजनों को बधाई देते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सरकार के बुलंद हौसले के कारण ही यह संभव हो पाया है।भीषण युद्ध के बीच से भारत के छात्रों को लाने में मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों को पूरा किया है। आज पूरी दुनिया में देश के प्रधानमंत्री के नाम की चर्चा है और जिसका परिणाम है कि भारत के सभी छात्र सुरक्षित तरीके से अपने वतन वापस पहुंच रहे हैं।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।
0 Comments