(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनुपपुर (अंंचलधारा) डॉ. बी एल मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रीवा के निर्देशानुसार डापकु टीम रीवा द्वारा आईसीटीसी केंद्र जिला चिकित्सालय अनूपपुर, पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा का निरीक्षण भ्रमण किया गया। साथ ही टीबी एचआईवी समीक्षा बैठक का आयोजन जिला टीबी अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा एवं संभागीय डीएपीसीयू टीम ज्ञानेंद्र गुप्ता सुपरवाइजर, संजय श्रीवास्तव अकाउंटेंट, अभिलाष शुक्ला एम एण्ड ई ऑफीसर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में एचआईवी टीबी सह संक्रमण, क्रॉस रेफरल, सभी टीवी मरीजों की एचआईवी जांच एवं सभी एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की टीवी जांच शासन द्वारा अनिवार्य की गई है की समीक्षा तथा आईसीटीसी को आवंटित लक्ष्य अनुसार प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही नवीन आईसीटीसी केंद्र पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा जिला अनूपपुर का भ्रमण किया गया एवं पदस्थ काउंसलर लैब टेक्नीशियन को काउंसलिंग एवं टेस्टिंग एवं सिम्स ऑनलाइन रिपोर्टिंग फॉर्मेट में रिपोर्ट भरने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। जिला टीबी अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा से नवीन आईसीटीसी केंद्र पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा में इंटरनेट कनेक्टिविटी कराए जाने हेतु चर्चा की गई जिसमें अविलंब कार्रवाई हेतु डॉ. शर्मा द्वारा निर्देश जारी किए गए। प्रशिक्षण में कविता गुप्ता लैब टेक्नीशियन जिला चिकित्सालय अनूपपुर, अंकिता जैन डीपीसी, रामदुलारी संत सहायक ग्रेड 3, बबीता मरावी काउंसलर, सुशीला सिंह लैब टेक्नीशियन, राधा प्रजापति लैब टेक्नीशियन, राहुल सिंह चंदेल काउंसलर, राजीव कुमार द्विवेदी काउंसलर, श्यामवती काउंसलर, स्टाफ उपस्थित रहा।
0 Comments