Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए-अभिषेक राजन

 

 विधायक कप प्रतियोगिता
 का अनूपपुर में शुभारंभ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) म.प्र. शासन के निर्देशानुसार माननीय बिसाहूलाल सिंह विधायक अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र एवं मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षरण मध्यप्रदेश शासन के मार्गदर्शन व निर्देशन में विधायक कप प्रतियोगिता दिनांक 11/03/2022 से 13/03/2022 (विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर) में व्हॉलीबाल महिला,पुरूष प्रतियोगिता जिला खेल परिसर चचाई रोड अनूपपुर में आयोजित कि गई। जिसके मुख्य अतिथि अभिषेक राजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर उपस्थित रहें।   सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत

फूलमाला से किया गया। मुख्यअतिथि महोदय ने अनूपपुर और बरगवां टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेलभावना से खेलना चाहिए खेल में हार जीत होता है खेल सर्वोपरी है एवं खेल के विकास के लिए मैं सदैव उपलब्ध रहूंगा। 
अध्यक्ष जिला व्हॉलीबाल संघ चैतन्य मिश्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि जिले के व्हॉलीबाल विकास के लिए जिला व्हॉलीबाल संघ हर संभव प्रयासरत हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुरूषोत्तम पटेल किसान मोर्चा जिला महामंत्री,अनिल पटेल ओबीसी जिला उपाध्यक्ष, दिनेश पटेल संरक्षक जिला व्हॉलीबाल संघ,सतेन्द्र दुबे सह सचिव जिला व्हालीबाल संघ,प्रदीप यादव जिला कोषाध्यक्ष,संदीप गर्ग मीडिया प्रभारी जिला व्हॉलीबाल संघ कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
उद्घाटन मैच ग्राम पंचायत खांडा और अनूपपुर के बीच खेला गया जिसमें अनूपपुर विजेता रही। दूसरा मैच खांड़ा और बरगवां के बीच खेला गया जिसमें बरगवां विजेता टीम
रही। तीसरा मैच अनूपपुर और बरगवां के बीच खेला गया जिसमें बरगवॉ टीम विजेता रहा।
इस प्रकार अपने पुल में बरगवां सेमीफाईनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बरगवॉ टीम  के खिलाड़ी विनोद पाण्डेय, त्रिवेणी शंकर तिवारी और मृदुल सिंह का खेल सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के रामचन्द्र यादव ,जिला खेल प्रशिक्षक अजय मण्डलोई सहायक ग्रेड 03, दिनेश कुमार सिंह चंदेल ग्रामीण युवा समन्वयक जैतहरी,पूरन सिंह श्याम वॉलीबॉल कार्यक्रम में जिला बालीबाल के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ  सिंह उपस्थित थे। निर्णायक रूप में चेतन कुमार श्रीवास क्रीड़ा अधिकारी जैतहरी,  धनीराम वनवासी व्यायाम शिक्षक भारत ज्योति स्कूल अनूपपुर,विवेक यादव व्यायाम शिक्षक कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर,संजय श्रीवास्तव शिक्षक मोहरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments