Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और कौशल को सतत बढ़ाएं प्रशिक्षणार्थी-जिपं. सीईओ श्री पंचोली

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित लीड बैंक संस्था सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आर-सेटी) में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं महिला बाल विकास विभाग के ग्रामीण प्रतिभागियों के साथ 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।    
              प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन

अधिकारी हर्षल पंचोली ने कहा की प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान और कौशल का सदुपयोग सुनिश्चित करें तथा प्राप्त हुए तकनीकी ज्ञान को सभी प्रतिभागी निरंतर बढाते रहे ताकि कार्य मे गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थी क्षमता अनुसार विभिन्न माध्यमों से ऋण लेकर स्व रोजगार स्थापित करे व डिजिटलीकरण का लाभ लेते हुए यू टयूब, इंटरनेट के माध्यम से कौशल को समय-समय मे अपग्रेड करते रहें।   
                  इस अवसर पर महिला बाल विकास की सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा ने महिला बाल विकास अंतर्गत महिलाओ हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रतानुसार लाभान्वित होने की अपील की गई। 
             आरसेटी में आयोजित प्रशिक्षण का पवन कुमार पाण्डेय एवं आशीष कुमार पाठक द्वारा निर्देशन किया गया। आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक दशरथ झारिया ने स्व सहायता समूह के माध्यम से ऋण प्राप्त कर स्व रोजगार स्थापित करने हेतु सुझाव दिये, कार्यक्रम मे सहा. जिला प्रबन्धक दीपक मोदनवाल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत अनुपपुर उपस्थित रहे। ट्रेनिंग का सर्टिफिकेशन भारती पाण्डेय एवं सत्यम सिंह द्वारा किया गया,इसके अलावा श्रीमती संध्या दीक्षित एवं स्वाति सिंह के द्वारा प्रशिक्षक के रूप मे भागीदारी निभाई गई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हर्षल पंचोली द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

Post a Comment

0 Comments