Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में कि समीक्षा शहडोल से राजस्व भू अभिलेख रिकॉर्ड लाकर अनूपपुर में संधारित के निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में आयुष्मान भारत निरामयम योजना सहित इस सप्ताह आयोजित किए जाने वाले प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण स्वरोजगार मेला, जल जीवन मिशन के कार्यक्रम तथा सीएम हेल्पलाईन, टीएल व समाधान योजना लंबित प्रकरणों के साथ ही विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, सभी जिला अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार आदि उपस्थित थे। 
         बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शहडोल से राजस्व भू-अभिलेख के रिकार्ड लाकर अनूपपुर में संधारित करने के निर्देश एसडीएम पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी को दिए। उन्होंने कहा कि समन्वय से इस कार्य को एक सप्ताह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। पेयजल की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल उपलब्धता के लिए सतत सक्रियता बरतने तथा समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के कार्यक्रमों में अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। रोजगार दिवस पर स्वरोजगार योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने तथा आयुष्मान भारत के अंतर्गत सभी लक्षित हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड के निर्माण को गतिपूर्वक करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वन एवं राजस्व सीमा विवाद के रिकार्ड मिलान, मौका परीक्षण आदि के संबंध में वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों को स्वयं प्रकरणों का मौके पर सत्यापन करने व पटवारियों को दिए गए कार्यों की मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को सीमांकन के साथ ही राजस्व सेवाओं की सुनिश्चितता व मुख्यमंत्री भू आवासीय प्रारूप क, ख अनुसार कार्यवाही व आबादी सर्वे को कहा गया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का सत्यापन कर प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में कर्मचारी संघों द्वारा उठाए गए मुद्दों का निराकरण एक सप्ताह के अन्दर सुनिष्चित करने को कहा गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत गोद लेने वाले अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेहतर कार्य करने  के निर्देश दिए गए। उन्होंने माह में एक बार आंगनबाडी केन्द्रों में जाकर बच्चों से चर्चा व हितग्राहियों से मुलाकात के साथ ही आंगनबाड़ी की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र बनगवा में गोद लेने वाले एक महानुभाव द्वारा आगनबाड़ी केन्द्र के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य की सराहना की। उन्होंने इस कार्य को आदर्श निरूपित करते हुए कहा कि एडाप्ट एन आंगनबाड़ी के तहत गोद लेने वाले अधिकारी आंगनबाड़ियों में छोटे-मोटे कार्य के लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को अवगत कराएं व पोषण वाटिका, पानी की उपलब्धता, भवन की पुताई एवं स्वच्छता आदि के कार्यों को स्वप्रेरणा से करने को कहा। कलेक्टर सुश्री मीना ने अमरकंटक में प्रसाद योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अप्रैल माह में निर्माण कार्यों के अवलोकन के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों के अंतर्गत संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत सिटीजन फीडबैक तथा स्वच्छता के मानक अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। 
     कलेक्टर सुश्री मीना ने औषधीय खेती के प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए इसकी समीक्षा के लिए अलग से बैठक आयोजित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने जिले में जंगली हाथियों के विचरण तथा नुकसानी पर नजर रखने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। 
     जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने आयुष्मान भारत निरामयम योजना की सघन समीक्षा करते हुए संबंधितों को कार्य की प्रगति और बढ़ाकर निर्धारित लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत लक्षित लोगों का आयुष्मान कार्ड का निर्माण कर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को सतत आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य की मॉनीटरिंग करने व प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपने अमले को सक्रिय करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों को मोबलाईज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अंतर्गत कार्यों के लिए प्रस्ताव देने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेत खदानों से जुड़े सड़कों को बेहतर करने के लिए डीएमएफ के प्रावधानित मद अंतर्गत प्रस्ताव बनाए जांए, जिससे प्रभावित क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments