Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

फ्लाईओवर के काम का मशीनों द्वारा शुभारंभ भाजपा ने मनाया जश्न संशय की स्थिति अब पूरी तरह समाप्त

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर संशय की स्थिति पूरी तरह से समाप्त हो गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में भाजपा की पूरी टीम के साथ ही निर्माण कार्य के ठेकेदार श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी बिजुरी ने कार्य का शुभारंभ मशीनों के द्वारा बीच सड़क में गड्ढे बनाते हुए प्रारंभ कर दिया।निर्माण कार्य प्रारंभ होने से लंबे समय से चला आ रहा संशय पूरी तरह से समाप्त हो गया।मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं


विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विधायक बिसाहूलाल सिंह के निरंतर प्रयासों के बाद फ्लाईओवर के काम को सफलता प्राप्त हुई।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के प्रस्ताव पर मोहर लगाकर इस कार्य को प्रारंभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।प्रशासन सहित ठेकेदार ने आज से कार्य का पूरी तीव्र गति के साथ शुभारंभ किया।इस अवसर पर ढोल धमाकों, पटाखों की गड़गड़ाहट, मिठाई वितरण के साथ कार्य का भव्य शुभारंभ किया गया।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में पूरे भाजपा की टीम फ्लाईओवर निर्माण कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर जश्न मनाती रही और अनूपपुर जिले वासियों की मांग को कार्य के शुभारंभ के साथ लगे सभी संशय पर विराम लगाने का कार्य किया।भाजपा के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 24 माह के अंदर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और यह फ्लाईओवर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि फाइनल डिज़ाइन अप्रूवल के लिए भोपाल में लंबित थी जिसे मंत्री जी के प्रयासों से समिति ने फाइनल अप्रूवल किया और कल ही इसकी सूचना मिली जिससे आज से कार्य का शुभारंभ कर दिया गया।उन्होंने कहा कि मंत्री बिसाहूलाल सिंह निरंतर फ्लाईओवर के लिए भोपाल से लेकर संबंधित विभाग को प्रतिदिन फोन के माध्यम से जानकारी लेते थे जिसका परिणाम है उस कार्य का आज शुभारंभ हो गया।राशि इस कार्य के लिए पहले ही मिल चुकी थी।उन्होंने कहा कि अब कोई भ्रम की स्थिति नहीं है अब निरंतर प्रतिदिन कार्य चलेगा कार्य रुकेगा नहीं।उन्होंने नगर के लोगों से पूरे सहयोग की अपेक्षा की है जिससे समय सीमा में कार्य पूर्ण हो सके।भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि निर्माण कार्य की सभी मशीनें आ चुकी हैं निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण हो जाएंगे।उन्होंने मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बारे में बताया कि विकास के लिए नई इबारत लिखने का कार्य 2 वर्षों में उन्होंने जिस तेज गति से किया है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।उन्होंने कहा कि हमारी कल्पना से परे विकास के कार्य हो रहे हैं इसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा है।उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के प्रति धन्यवाद कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी का आभार व्यक्त करता हूं जिनके जिनके सतत प्रयासों से फ्लाई ओवर का कार्य प्रारंभ हो सका।मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि अनूपपुर शहर में कटनी बिलासपुर रेल सेक्शन में रेलवे फाटक क्रमांक बी.के. 61 पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के कार्य की स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त कर ली गई थी।लोक निर्माण विभाग सेतु विभाग के अधिकारियों द्वारा रेलवे विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अनूपपुर शहर में आर.ओ.बी. निर्माण कार्य की गति प्रदान करने की दिशा में सफलता प्राप्त की।उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से शासन द्वारा 30.58 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर ली गई थी।शासन स्तर से टेंडर भी 12/08/2021 को स्वीकृति करा कर विभागीय औपचारिकताएं 29/08/2021 को अनुबंध निष्पादित किया गया।उन्होंने बताया कि बिजली के खंभे शिपिंग का कार्य चल रहा है।वही टेलीफोन लाइन एवं नगरपालिका की पाइपलाइन के लिए संबंधित विभाग को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है।उन्होंने कहा कि 24 माह में आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा और निर्माण के बाद अनूपपुर शहर की आम जनता को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा व क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, शिवरतन वर्मा,चंद्रभान सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह,अनिल पटेल,जितेंद्र सोनी, रवि राठौर, अशोक सोनी, योगेंद्र राय, पुरुषोत्तम पटेल,अशोक सिंह,वीरेंद्र सिंह, शीलू त्रिपाठी, दीपक पटेल,अक्षय पांडे,लालदास राठौर, कैलाश गुप्ता, विजय अग्रवाल, राकेश गौतम, राकेश गुप्ता आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments