अनूपपुर (ब्यूरो) मध्यप्रदेश शिक्षक संघ प्रान्तीय कार्यकरणी के निर्देशन पर दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयो में कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम धरना एवं प्रदर्शन के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि शासन से मान्यता प्राप्त विगत 52 वर्षों से स्थापित मध्यप्रदेश शिक्षक संघ राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए शिक्षा छात्र एवं शिक्षक हित प्रदेश के नवीन एवं नियमित
शिक्षक संवर्ग की अत्यंत न्यायोचित निम्नांकित बहु प्रशिक्षित मांगों के अविलंब शीघ्र अति शीघ्र निराकरण किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि 30 से 38 वर्षों से एक ही पद पर सेवारत सहायक शिक्षक प्रधानाध्यापक व्याख्याता प्राचार्य सहायक संचालक उपसंचालक को योग्यता तथा प्राप्त वेतनमान के आधार पर अपडेट कर उच्च पद नाम दिया जाए यह मांग पूर्णता अनार्थिक वित्त रहित है।गृह विभाग सफलतापूर्वक इसे अपने पुलिस विभाग में लागू कर चुका है जबकि प्रारंभ से स्कूल शिक्षा एवं जनजाति विभाग के शिक्षक संवर्ग हेतु हमारा संगठन अनेक वर्षों से माननीय से निवेदन कर रहा है मुख्यमंत्री जी दो-दो बार इस आशय की घोषणा भी कर चुके हैं।नियमित शिक्षक संवर्ग में इस कारण आक्रोश असहनीय हो चुका है , 2005 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पेंशन योजना प्रदेश के लिए अनिवार्य नहीं थी फिर भी तत्कालीन राज्य सरकार ने नई पेंशन योजना प्रारंभ की यह योजना कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में असफल सिद्ध हो रही है।जिससे नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समूचे कर्मचारी जगत में असुरक्षा भय एवं अत्यंत अवसाद की स्थिति निर्मित हो रही है इस परिस्थितियों में कर्मचारियों की कार्य क्षमता भी प्रभावित हो रही है।अतः नवीन शिक्षक संवर्ग सहित समस्त कर्मचारियों की वरिष्ठता को यथावत नियुक्ति दिनांक से मानते हुए पुरानी पेंशन योजना अविलंब लागू की जावे जैसा कि राजस्थान सरकार व अन्य सरकार करने जा रही है।केंद्र के समान यथावत वेतनमान गृह भाड़ा भत्ता साथ ही पात्रता धारी गुरुजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देते हुए नवीन शिक्षक संवर्ग की रोकी गई क्रमोन्नति आदेश प्रसारित किए जाने यदि उक्त मांगों का निराकरण समाधान 1 माह के अंदर नहीं किया जाता है तो हमारा संगठन शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में प्रभावी एवं निर्णायक आंदोलन राजधानी भोपाल में करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संभागीय उपाध्यक्ष आर.के.वाधवा, संभागीय कोषाध्यक्ष राजबहोर पयासी,पुष्पेन्द्र पांडे जिलाध्यक्ष, राम कुमार राठौर सचिव, संगठन मंत्री विनोद शर्मा,संजय निगम कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष, नरेन्द्र पटेल पूर्व संगठन मंत्री, पुरुषोत्तम पटेल जिलाध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस,शीलवंत तिवारी, अमिता मरकाम,हरजीत सिंह, जीनाचंद संत, चंद्रवली यादव, रामभरोसे प्रजापति, जीवन सिंह, आर. पी. सोनी, शंकर सिंह राठौर, लाल सिंह राठौर विनीत पटेल, एस.के. दास, प्यारेलाल साहू, राम सिंह चंदेल, राकेश प्रताप सिंह, उमाशंकर जायसवाल, उम्मेद सिंह, राम सिंह पुरी, सुनील व्यवहार, मिथलेश शर्मा, जग नारायण साहू, राजेश तिवारी, धनपत धुर्वे, सुधीर पांडे राजेंद्र केवट, अरविंद तिवारी किशोर मिंज भारी संख्या समस्त ब्लाक नगर एवं तहसील के पदाधिकारी एवं शिक्षक बंधु उपस्थित रहे।
0 Comments