(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर नगर को मध्यप्रदेश के स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत स्थान दिलाने के लिए किए जा रहे सर्वे में सभी नगरवासियों को सहयोग प्रदान करने और नगर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील नगरपालिका अनूपपुर की प्रशासक कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने की है। उन्होंने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में सभी नगरवासियों को भाग लेकर निर्धारित फीडबैक देकर स्वच्छता के क्षेत्र में अनूपपुर नगर को अव्वल स्थान दिलाने की अपील की है। नगरपालिका अनूपपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत नगर की स्वच्छता में योगदान व शहर को गौरव और सम्मान दिलाने के लिए नगरवासियों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत सकारात्मक फीडबैक जो 10 बिन्दुओं का निर्धारित है के अनुसार अपना मत प्रगट करने की अपील की गई है।उन्होंने नगरवासियों से फीडबैक के रूप में जानकारी मांगी है कि क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा संग्रहण किया जाता है। कचरा संग्राहक को सूखा व गीला कचरा अलग अलग करके देते हैं ,नजदीक का स्वच्छ शौचालय सर्च करने के लिए आप गूगल टॉयलेट लोकेटर का प्रयोग कर सकते हैं।स्वच्छता संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु स्वच्छता एप या कोई अन्य एप डाउनलोड किया है या नही। आस पड़ोस हमेशा साफ पाते हैं।होम कंपोस्टिंग के बारे में जानते हैं, पुराने व टूटे खिलौने , किताबें , कपड़े जूते आदि रिसाइकल और रियूज़ किए जा सकते हैं।उन्होंने कहा कि अनूपपुर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भागीदारी कर रहा है।जिसमें सभी नगर वासियों से सहयोग अपेक्षित है।
0 Comments