(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह 28 मार्च 2022 को रात्रि 21.50 बजे भोपाल से 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर 29 मार्च 2022 को प्रातः 10.30 बजे अनूपपुर पहुंचंगे। तत्पश्चात प्रातः 11.30 बजे खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला स्तरीय आयोजन फुनगा में सम्मिलित होंगे।
हर जरूरतमंद का अपना पक्का मकान हो। इस मंशा को पूरा करने के लिए भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार सतत कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से जिले के हितग्राहियों को लाभान्वित करने 29 मार्च को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में हितग्राहियों के आवासों का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली स्वयं मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर हितग्राहियों के आवासों में पहुँचकर आवासों की गुणवत्ता को परखते हुए हितग्राहियों को प्रेरित करते हैं। जिले में 8 हजार 998 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों के आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका गृह प्रवेश 29 मार्च 2022 को उत्सव के रूप में आयोजित कर किया जायेगा। गृह प्रवेश को लेकर जिले में तैयारी जारी है। गृह प्रवेश के दौरान पारम्परिक उत्सव मनाया जायेगा। हितग्राही फूलों से तोरण द्वार बनायेंगे व रंगोली सजाते हुए दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे और हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया है कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तैयार 8 हजार 998 आवासों सबसे अधिक 3 हजार 535 हितग्राहियों को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में गृह प्रवेश कराया जायेगा। वहीं जनपद पंचायत जैतहरी में 2 हजार 842, जनपद पंचायत अनूपपुर में 1575 व जनपद पंचायत कोतमा क्षेत्र में 1046 हितग्राहियों को उनके नवीन आवास में गृह प्रवेश कराया जायेगा। उन्होंने बताया है कि जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड जैतहरी स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्राम पंचायत फुनगा में आयोजित किया जाएगा।
हर जरूरतमंद का अपना पक्का मकान हो। इस मंशा को पूरा करने के लिए भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार सतत कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से जिले के हितग्राहियों को लाभान्वित करने 29 मार्च को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में हितग्राहियों के आवासों का कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली स्वयं मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर हितग्राहियों के आवासों में पहुँचकर आवासों की गुणवत्ता को परखते हुए हितग्राहियों को प्रेरित करते हैं। जिले में 8 हजार 998 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत हितग्राहियों के आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका गृह प्रवेश 29 मार्च 2022 को उत्सव के रूप में आयोजित कर किया जायेगा। गृह प्रवेश को लेकर जिले में तैयारी जारी है। गृह प्रवेश के दौरान पारम्परिक उत्सव मनाया जायेगा। हितग्राही फूलों से तोरण द्वार बनायेंगे व रंगोली सजाते हुए दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे और हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने बताया है कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत तैयार 8 हजार 998 आवासों सबसे अधिक 3 हजार 535 हितग्राहियों को जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में गृह प्रवेश कराया जायेगा। वहीं जनपद पंचायत जैतहरी में 2 हजार 842, जनपद पंचायत अनूपपुर में 1575 व जनपद पंचायत कोतमा क्षेत्र में 1046 हितग्राहियों को उनके नवीन आवास में गृह प्रवेश कराया जायेगा। उन्होंने बताया है कि जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड जैतहरी स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम ग्राम पंचायत फुनगा में आयोजित किया जाएगा।
जिले भर में
होंगे कार्यक्रम
होंगे कार्यक्रम
इसी तरह विकासखण्ड कोतमा का आयोजन ग्राम बेनीबहरा में, विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ का आयोजन ग्राम किरगी में व विकासखण्ड अनूपपुर का आयोजन ग्राम बदरा में आयोजित किया जाएगा। स्थानीय कार्यक्रम 11 बजे प्रारम्भ होंगे व 12 बजे से आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर किया जायेगा। सीधा प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल संबोधन होगा, जिसे ग्रामीण देख एवं सुन सकेंगे। विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम फुनगा में आयोजित जिला स्तरीय आयोजन के तैयारियों का जायजा लेते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली द्वारा संबंधितों को व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
0 Comments