Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सीएमओ ज्योति सिंह के आते ही नपा. की व्यवस्था के साथ वसूली अभियान में आई तेजी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका अनूपपुर काफी लंबे समय से मुख्य नगरपालिका अधिकारी नहीं होने से पूरी तरह से अव्यवस्थित हो चुका था लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा लंबे समय बाद मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में श्रीमती ज्योति सिंह को जब से अनूपपुर नगरपालिका की कमान सौंपी है उसके बाद से नगर पालिका की पूरी व्यवस्था जहां परिवर्तित हो गई वही लंबे समय से सुस्त पड़ी वसूली अभियान में तेजी आ गई।मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने पूरे कार्यालय में लंबे समय से कार्य कर रहे लोगों की मानिटरिंग कर पूरी व्यवस्था में परिवर्तन कर नए सिरे से कार्यों का विभाजन कर दिया यही नहीं सभी की बैठक व्यवस्था में भी आवश्यक परिवर्तन कर आम जनमानस को परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए व्यवस्थित व्यवस्था नगर पालिका कार्यालय में कर दी।इसके साथ ही उन्होंने काफी लंबे समय से नगर पालिका की वसूली कार्यप्रणाली जो बिल्कुल सुस्त पड़ चुकी थी उसमें काफी परिवर्तन करने की दिशा में कदम उठाई हैं।पता चला है कि नगर पालिका ने नगर पालिका क्षेत्र में दुकानों का निर्माण कर लोगों को दिया था लेकिन उनकी वसूली काफी लंबे समय से नहीं आ रही थी जिनको नोटिस जारी करा कर लगभग 82 हजार रुपए किराए के जमा कराने में सफलता प्राप्त की है।मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कार्यालय को निर्देश दिए हैं की नगरपालिका की जो भी वसूली है उसे शत-प्रतिशत पूरी करने के निर्देश अपने कर्मचारियों को दी
हैं।बताया गया कि संपत्ति कर, समेकित कर, नगरीय विकास उपकर, शिक्षा उपकर, कचरा शुल्क एवं पेयजल पर काफी रुपए नगर पालिका क्षेत्र के बकाया हैं जिनकी वसूली करने के निर्देश संबंधितो को मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने दिए हैं।निश्चित ही सीएमओ श्रीमती ज्योति सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद राजस्व वसूली में तेजी आई है और निश्चित ही आने वाले दिनों में शहर जो अव्यवस्थित हो चुका है उसकी व्यवस्था में भी आवश्यक सुधार लोगों को नजर आने लगेगा।

Post a Comment

0 Comments