(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रलेश की मासिक बैठक इकाई के सचिव रामनारायण पांडे के निवास पर संपन्न हुई।जिसमें विश्व जल दिवस पर उपस्थित साथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए तथा सभी साथियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि नगर की छोटी नदी चंदास से कार्य का प्रारंभ किया जाए, जिसमें चंदास नदी के उद्गम शिवरी चंदास से बाबा मढ़िया के पास सोन में मिलने तक का भौतिक सर्वे किया जाए। तथा सर्वे के दौरान विशेष रुप से फोटोग्राफर भी रहे।जिससे वास्तविकता की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य किया जा सके। दिनांक 02/04/2022 को सुबह 08.30 बजे सभी साथी गिरीश पटेल अध्यक्ष प्रलेश के निवास पर एकत्र होंगे।वहां से फिर आने की यात्रा करेंगे। इसके पूर्व टीम में फोटोग्राफर ,एरीकेशन इंजीनियर, पर्यावरण एवं वन विशेषज्ञ को शामिल करना है।जिसमें निम्न साथियों को जिम्मेदारी सोपी गई है- फोटोग्राफर साथी उमेश सिंह, इंजीनियर बाल गंगाधर सेगर, जिवेद्र सिंह बात करेंगे, पर्यावरण रामनारायण पांडे बात करेंगे।बैठक में बताया गया कि प्रलेश का राज्य स्तरीय सम्मेलन 19-20 नवंबर 2022 को संभावित हैं एवं अप्रैल के अंतिम सप्ताह में अनूपपुर इकाई का सम्मेलन तथा कोतमा इकाई का संयुक्त सम्मेलन किया जाएगा। इसके साथ ही स्थानी पंडित संभूनाथ पब्लिक लाइब्रेरी के सुचारू संचालन के हेतु सीएमओ से चर्चा करने के लिए साथी गिरीश पटेल, विजेंद्र सोनी एवं डॉ. असीम मुखर्जी एवं जीवेद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई।
0 Comments