Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सघन रिहायशी इलाके में कच्ची शराब दुकान एवं आहाता खोलें जाने की सूचना पर आम नागरिकों में व्यापक आक्रोश

 

ठेका खुला तो सड़कों पर 
उतरेगी जनता होगा उग्र आंदोलन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 12-13 के मध्य , जैतहरी-अनूपपुर मार्ग मे स्थित अमरकंटक तिराहे के समीप मुख्य मार्ग पर कच्ची शराब दुकान एवं आहाता खोले जाने की सूचना के बाद मोहल्ले के निवासियों मे भारी गुस्सा है। यहाँ की महिलाओं, बच्चों, गणमान्य नागरिकों, व्यवसायियों में शराब ठेकेदार, आबकारी विभाग और इसके लिये अपनी दुकान किराये पर देने वाले व्यापारी के आचरण , उनके कार्य व्यवहार को लेकर बेहद नाराजगी है।
            भाजपा नेता एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी ने दो टूक शब्दों मे कहा है कि यह सख्त आपत्ति का विषय है कि शराब ठेकेदार और उसे किराये पर दुकान उपलब्ध करवाने वाला व्यवसायी आम नागरिकों और वार्ड की सुख शान्ति की कीमत पर अपना धन्धा चमकाना चाहते हैं। इसका खुला और सख्त विरोध किया जाएगा। उन्होने कहा कि मोहल्ले के सभी वार्डों के गणमान्य नागरिकों , मातृ शक्तियों में इस खराब घटनाक्रम को लेकर भारी गुस्सा है और लोगों मे कडा विरोध है। 
जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग को जन भावनाओं और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना होगा।जन हित मे आवश्यक हुआ तो सडकों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
         उल्लेखनीय है कि अमरकंटक तिराहे के समीप मुख्य मार्ग पर यूनियन बैंक और इसी बैंक के एटीएम के नजदीक कच्ची दारु का ठेका और आहाता खुलने की खबरें स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई हैं। इसी बिल्डिंग में जन्मदिन, विवाह, राजनीतिक दलों की गतिविधियाँ आए दिन होती रहती हैं। आसपास सघन आवासीय क्षेत्र है। महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय, पॉलीटेक्निक कालेज , ला कालेज, हायर सेकेंडरी, केन्द्रीय विद्यालय जाने-आने का मुख्य मार्ग होने के कारण महिलाओं, बच्चों, नागरिकों का हमेशा आना जाना लगा रहता है। 
         कच्चे शराब का ठेका चौराहे में खुलने,आहाते में बैठ कर शराब पीने के लिये शराबियों का जमावड़ा लगने से ना केवल बैंक, एटीएम, आम नागरिकों की सुरक्षा को बड़ा खतरा उत्पन्न हो जाएगा,बल्कि बच्चों, महिलाओं, परिवारों पर भी बुरा असर पड़ेगा।लोगों ने कलेक्टर सुश्री सोनिया 
मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल , आबकारी विभाग से शराब ठेका आबादी के बाहर ,अन्यत्र खोलने की अपील करते हुए नगर के मुख्यमार्ग और आबादी के बीच नियम विरुद्ध तरीके से शराब विक्रय का विरोध किया है।

Post a Comment

0 Comments