Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कलेक्टर ने किया मार्ग बंद रेलवे नहीं कर रहा कोई कार्य सड़क खोदकर हो गया फुर्सत वाहन की आवाजाही चालू

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे द्वारा कुछ माह पूर्व बायपास मार्ग बंद करने के लिए आदेश जारी किए गए थे।लेकिन विरोधाभास के चलते कार्य रुका हुआ था।हाल ही में कलेक्टर अनूपपुर ने कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला अनूपपुर म.प्र. के आदेश क्रमांक 5958/री.अपर. कले./2021 अनूपपुर दिनांक 14/12/21 के आदेशानुसार अनूपपुर से अमलाई के मध्य तीसरी लाईन के सतही निर्माण तक के लिये अनूपपुर चंदास नदी स्थित अण्डर ब्रिज नं. 43-870/17-21 (अण्डर ब्रिज तिराहा से अमरकंटक तिराहा) तक का मार्ग दिनांक 29/03/2022 से आगामी 01 माह के लिये बंद किया गया है। 
             लेकिन देखा गया कि रेलवे केवल सड़क को हल्का सा खोदकर फुर्सत हो गया जिससे आवागमन आज भी चालू है।थोड़ा सा परेशानी सहते हुए वाहन चालक अपने वाहनों को निकाल रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन आने जाने की सुविधा बरकरार है।मार्ग किसी तरह से बंद नहीं दिख रहा।फ्लाई ओवर ब्रिज के काम होने से एवं बीच सड़क पर गद्दे बन जाने से पूर्व दिशा से भी आने जाने वालों को घंटों फाटक बंद रहने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कलेक्टर द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है लेकिन वह मार्ग बहुत लंबा है जिससे सभी को परेशानी है।

वैकल्पिक मार्ग रेलवे के पूर्व 
फाटक से हो सकता प्रारंभ


पश्चिम रेलवे केबिन के आगे पूर्व में रेल फाटक बना हुआ था जिसमें रेलवे के आदमी रहकर ट्रेन के आने जाने के समय हाथ से फाटक को खोलते बंद करते थे यहां से वैकल्पिक मार्ग प्रारंभ किया जा सकता है।पश्चिम मध्य रेलवे के बगल से आज भी सड़क बनी हुई है केवल थोड़ी सी व्यवस्था कर रेलवे प्रशासन एवं जिला प्रशासन वैकल्पिक फाटक लगाकर लोगों की परेशानी काफी हद तक दूर कर सकती है। आवश्यकता है जिला प्रशासन एवं रेलवे पूर्व फाटक की जगह का मुआयना कर छोटे चार चक्का वाहन दो चक्का वाहन को आने-जाने की सुविधा दी जा सकती है।क्योंकि पूर्व रेलवे फाटक 24 घंटे में अधिकांश समय बंद रहता है जिससे वाहनों की धमाचौकड़ी काफी लंबी जमा हो जाती है और वह समाप्त नहीं हो पाती कि फिर फाटक बंद करने की नौबत आ जाती है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। रेलवे चाहे तो पश्चिम केविन जो बनी हुई है उसके बगल से भी फाटक लगाकर वैकल्पिक मार्ग बनाया जा सकता है।

रेलवे लोगों को राहत दे 
काम स्पीड में करें पूरा


रेलवे को अनूपपुर से अमलाई के मध्य तीसरी लाईन के सतही निर्माण तक के लिये अनूपपुर चंदास नदी स्थित अण्डर ब्रिज नं. 43-870/17-21 के ऊपर कार्य करना है तो वह मन लगाकर जल्दी से जल्दी अपना कार्य पूरा करें। केवल थोड़ा सा कार्य कर आराम फरमाने न जाए इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है।रेलवे को चाहिए कि लोगों को राहत दे और स्पीड में अपना काम दिन-रात लगकर पूरा करें जिससे मार्ग पूरी तरह से आम जनता के लिए खोला जा सके।

Post a Comment

0 Comments