Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विद्यार्थी जीवन से ही समाज सेवा की सोच करें विकसित राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासकीय महाविद्यालय जैतहरी की राष्ट्रीय सेवा योजना संयुक्त इकाई द्वारा ग्राम लहरपुर गोडान टोला में 21 मार्च से आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अनूपपुर जिले के अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में रासेयो जिला संगठक प्रो. परमानन्द तिवारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल शिवहरे उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस.वाटे ने की। रासेयो  कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राज कुमार सिंह ने सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही समाज सेवा और राष्ट्रहित की सोच को विकसित करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छोटी जगह से आए स्वयंसेवक भी बड़े स्तर तक पहुंच सकते हैं। विशिष्ट अतिथि रासेयो जिला संगठक प्रो. परमानंद तिवारी ने  स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है राष्ट्र निर्माण में सभी स्वयंसेवक अपना अमूल्य योगदान दे। सेवानिवृत्त शिक्षक मोहन लाल शिवहरे ने बताया कि व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों न बन जाए, हमें हमेशा धरती मां से जुड़े रहना चाहिए। प्राचार्य डॉ.आर.एस.वाटे ने स्वयंसेवको के द्वारा किये गए परियोजना कार्यों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। रासेयो राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित स्वयंसेवक मोहन सिंह ने बताया कि रासेयो के माध्यम से व्यक्तित्व विकास कैसे हो सकता है हम सभी युवा साथी को समाज सेवा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने राज्य स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शिवपुरी से लौटकर आए स्वयंसेवक माखन एवं मोहन को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया एवं सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। मंच का संचालन स्वयंसेवक रामखेलावन एवं भीमसेन द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन रासेयो महिला इकाई प्रभारी प्रो. संगीता उइके द्वारा दिया गया। रासेयो शिविर के समापन की घोषणा मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर सरोधन सिंह के द्वारा की गई। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments