(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत प्रदेश में नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 28 मार्च को आयोजित होगा। वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।वहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को संबोधित कर गृह प्रवेश कराएंगे। जिला पंचायत, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर गृह प्रवेश कार्यक्रमों का आयोजन होगा और राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर 28 मार्च को जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित करने, ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली ने अधिकारियों को दिए हैं। निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर रंगों व फूलों से रंगोली बनाकर दीपक जलाते हुए पारंपरिक रीति रिवाज से गृह प्रवेश उत्सव मनाए जाने, गृह प्रवेश के लिए चयनित आवासों का सत्यापन कराने, ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम व स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, आवास हितग्राहियों को सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रित करने आदि के निर्देश भी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंचोली ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान यदि कोई हितग्राही आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला गैस, संबल सहित किसी अन्य योजना की पात्रता रखता है तो उसे उसी दिन अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराने की व्यवस्था कराने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं।
0 Comments