(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 14 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से 02 आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है तथा शेष 12 आवेदनों को त्वरित निराकरण कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम बरबसपुर सवरहा टोला थाना अनूपपुर की मोनी कोल ने उनके पट्टे की जमीन पर महुआ के पेड़ से मग्घू कंजर द्वारा महुआ न बिनने की धमकी दिए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम उमरिया निवासी राम सिंह राठौर ने ग्राम पंचायत गोरसी अंतर्गत तिपान नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन किए जाने, ग्राम किरगी राजेन्द्रग्राम की सरोज यादव ने उनके पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने, ग्राम गोरसी थाना जैतहरी निवासी सरोज बाई राठौर ने पोस्ट ऑफिस में जमा की गई राशि पोस्ट ऑफिस द्वारा दिलाए जाने, लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के स्थायी कर्मी परसराम पटेल की मृत्यु उपरांत उनके पुत्र माखन पटेल ने पिता के समस्त स्वत्वों का भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में ग्राम बरबसपुर सवरहा टोला थाना अनूपपुर की मोनी कोल ने उनके पट्टे की जमीन पर महुआ के पेड़ से मग्घू कंजर द्वारा महुआ न बिनने की धमकी दिए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम उमरिया निवासी राम सिंह राठौर ने ग्राम पंचायत गोरसी अंतर्गत तिपान नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन किए जाने, ग्राम किरगी राजेन्द्रग्राम की सरोज यादव ने उनके पट्टे की भूमि पर जबरन कब्जा किए जाने, ग्राम गोरसी थाना जैतहरी निवासी सरोज बाई राठौर ने पोस्ट ऑफिस में जमा की गई राशि पोस्ट ऑफिस द्वारा दिलाए जाने, लोक निर्माण विभाग अनूपपुर के स्थायी कर्मी परसराम पटेल की मृत्यु उपरांत उनके पुत्र माखन पटेल ने पिता के समस्त स्वत्वों का भुगतान कराने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments