अनूपपुर (ब्यूरो) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की अगुवाई में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 27 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से 7 आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज कर विभागीय आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है तथा शेष 20 आवेदनों को त्वरित निराकरण कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई अनूपपुर की स्वीपर चुनकी बाई ने बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम लेदरा निवासी दिलीप सिंह धुर्वे ने विद्युत कनेक्शन हेतु ट्रांसफार्मर लगवाने, तहसील कोतमा के ग्राम पंचायत रेउसा निवासी राज मिस्त्री राजू प्रसाद जायसवाल ने ग्राम पंचायत रेउसा से किए गए मजदूरी कार्य का भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिए।
जनसुनवाई में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण इकाई अनूपपुर की स्वीपर चुनकी बाई ने बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम लेदरा निवासी दिलीप सिंह धुर्वे ने विद्युत कनेक्शन हेतु ट्रांसफार्मर लगवाने, तहसील कोतमा के ग्राम पंचायत रेउसा निवासी राज मिस्त्री राजू प्रसाद जायसवाल ने ग्राम पंचायत रेउसा से किए गए मजदूरी कार्य का भुगतान करने के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments