Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सितम्बर 2022 तक नि:शुल्क होगा अतिरिक्त खाद्यान्न वितरण-बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गरीबों को नि:शुल्क अतिरिक्त खाद्यन्न का वितरण सितम्बर 2022 तक किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि केन्द्रीय खाद्य एवं लोक वितरण विभाग द्वारा सभी प्रदेशों को इस संबंध में पत्र लिखा गया है।
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रारंभ की गई इस योजना में मार्च 2022 तक नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है, जिसमें 5 कि.ग्रा. प्रति माह, प्रति व्यक्ति के मान से नि:शुल्क खाद्यान्न वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न का लाभ प्रदेश के 4 करोड़ 99 लाख हितग्राहियों लाभान्वित हो रहे।
खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना में प्रवासी हितग्राही पोर्टेबिलिटी की सुविधा का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना में राशन की दुकानों से गैर फोर्टिफाइड चावल का ही वितरण किया जा सकेगा।

Post a Comment

0 Comments