Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पूर्व विधायक रामलाल रौतेल 16 मार्च 22 को कलेक्टर को फ्लाईओवर निर्माण शीघ्र शुरू करने का सौंपेंगे ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर के रेल्वे फाटक बन्द होने पर आवागमन में आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक दिन में लगभग 16 घंटे फाटक बन्द रहता है।जनभावना एवं आवश्यकता के अनुसार मेरे अनुरोध पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने दिनांक 06 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आयोजित आमसभा में रेल्वे ओव्हर ब्रिज निर्माण की घोषणा किए, घोषणा के अनुपालन में राज्य शासन ने दिनांक 14 दिसम्बर 2016 को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी। दिनांक 08 मई 2017 को तत्कालीन प्रभारी मंत्री जी के मुख्य आतिथ्य एवं मेरे अध्यक्षता में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के बाद काम भी शुरू हो गयाथा। कुछ लोगों ने मुआवजा की मांग की राज्य शासन ने सात करोड़ सत्ताइस लाख छ: हजार पांच सौ नब्बे रूपये की राशि भी प्रदान कर दी। सितम्बर 2020 में कार्य शुभारंभ हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूजा अर्चना भी किए, लेकिन आज दिनांक तक काम शुरू नहीं हुआ है। मेसर्स श्री राम कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य प्रारंभ दिनांक 16-08-2021 का बोर्ड रेल्वे फाटक के पास लगाकर आमजनों को गुमराह करते हुए, शासन को बदनाम करने का प्रयास है। विभाग सिर्फ पत्राचार कर खानापूर्ति कर लेता है। आम जनता को रेल्वे ओव्हर ब्रिज अनूपपुर की आवश्यकता है। पूर्व विधायक रामलाल हुसैन ने कहा कि सभी जागरूक बहनों एवं भाईयों से अपील है कि दिनांक 16 मार्च 2022 को समय 2.00 बजे हायर सेकेण्ड्री स्कूल अनूपपुर के समक्ष एकत्रित होकर काम शुरू हेतु अनुरोध पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन कलेक्टर अनूपपुर को सौंपा जाएगा जिसमें सभी की उपस्थिति अनिवार्य है।

Post a Comment

0 Comments