Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मंदिर के पास बिक रहा था सूअर का मांस हो रहा था मुर्गा मछली का विक्रय राजस्व प्रभारी ने हटवाया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) तेजतर्रार महिला के मुख्य नगरपालिका पद पर आसीन होने के बाद नगर पालिका क्षेत्र की व्यवस्थाएं धीरे धीरे परिवर्तित हो रही हैं।मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने मिल रही तमाम शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए राजस्व प्रभारी सहायक राजस्व निरीक्षक नगरपालिका अनूपपुर श्रीमती गजाला परवीन को निर्देशित किया की तत्काल मंदिर के पास से सूअर के मांस की बिक्री एवं मुर्गा मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर वहां से हटवा दें।मुख्य नगर पालिका के निर्देश पर प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्रीमती गजाला परवीन,गौरव सिंह व विकास कुमार पांडे एवं उनके अन्य कर्मचारियों द्वारा अंजीर तालाब के पास पहुंचकर वहां हो रहे सूअर मास के विक्रय एवं मुर्गा मछली के विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए तत्काल वहां से हटवाने के निर्देश दिए और भविष्य में इस स्थल पर विक्रय करने पर कानूनी कार्यवाही करते हुए जब्ती के निर्देश संबंधित को दिए गए।काफी समय से गायत्री चेतना केंद्र बस्ती रोड अनूपपुर वार्ड क्रमांक 10 द्वारा नगर पालिका प्रशासक एवं कलेक्टर के साथ ही कोतवाली अनूपपुर को शिकायत बराबर की जाती रही और उनमें नगरपालिका को भी शिकायत की गई लेकिन कार्यवाही लंबित रही।उन्होंने अपने पत्र में शिकायत की कि बस्ती रोड अनूपपुर जीएम कंपलेक्स के पास वार्ड क्रमांक 10 में गायत्री चेतना केंद्र निर्मित है और वहीं पर अंजीर तालाब पर सूअर के मांस का विक्रय प्रति बुधवार एवं मछलियां मुर्गा का विक्रय असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिदिन किया जाता है। जिससे मंदिर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होती हैं।अतः अनुरोध है कि मंदिर धार्मिक स्थल के समीप मांस की बिक्री एवं मुर्गा मछली की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए जिससे लोगों की भावनाएं आहत नहीं हो।इस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए कार्यवाही कराई निश्चित ही वे बधाई की पात्र हैं।

Post a Comment

0 Comments