Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के जैतहरी नगरीय निकाय के हितग्राही दौलु कोल से मुख्यमंत्री ने किया संवाद आवास पाकर हुआ खुश

 


नपध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला
 ने दिलाया आवास की राशि
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण तथा नवनिर्मित आवासों का भूमिपूजन व हितग्राहियों से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवाद भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से वर्चुअल माध्यम से किया गया। अनूपपुर जिले के 169 हितग्राहियों को एक करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपये का आवास निर्माण हेतु प्रथम एवं द्वितीय किश्‍त का हितलाभ प्रदान किया गया। जिले के जैतहरी, पसान, बिजुरी, अनूपपुर, कोतमा एवं अमरकंटक नगरीय निकायों के 74 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रथम किश्‍त के रूप में 72.80 लाख तथा 95 हितग्राहियों को द्वितीय किश्‍त 95 लाख का हितलाभ वन क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री जी द्वारा राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई। वर्चुअल कार्यक्रम के प्रदेश के सभी 407 नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
              मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले के जैतहरी नगरीय निकाय के दौलु कोल से संवाद करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत हितलाभ प्राप्त होने तथा उनके नवीन आवास का भूमि पूजन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने हितग्राही दौलु कोल से संवाद के माध्यम से जाना कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जो राशि मिली है उसका वह किस तरह से बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेंगे। दौलु कोल ने बताया कि पुराने खपरैल मकान को तोड़कर नए आवास का निर्माण कराया जाएगा। दौलु कोल ने मुख्यमंत्री जी से संवाद करते हुए कहा कि मैं खेती किसानी और मजदूरी का कार्य करता हूं। प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति पाकर बहुत खुश हूं व राज्य सरकार के द्वारा आवास की सौगात मिलने पर मैं अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति हृदय से आभार ज्ञापित करते हुए राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रतिमाह शासन के द्वारा प्रदाय खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आयुष्मान कार्ड बन गया है। मुख्यमंत्री जी ने दौलू कोल को एक पुराना किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास की स्वीकृति की प्रथम किश्‍त मिलने पर उस हितग्राही ने आवास का काम प्रारंभ न कर अपने लिए मोटर साईकिल खरीद ली, जिसके कारण उसे मकान बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। ऐसा तो नहीं करोगे, जिस पर दौलू कोल ने कहा कि मैं ऐसा नहीं करूंगा। प्राप्त राशि का सदुपयोग सुनिश्चित करूंगा, क्योंकि मेरा सपना साकार हो रहा है। मुख्यमंत्री जी के संवाद कार्यक्रम के दौरान दौलू कोल के वार्ड क्रमांक 4 जैतहरी स्थित आवास में जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, नगरपालिका जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला, एसडीएम विजय डेहेरिया, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, सीएमओ भूपेन्द्र सिंह, नगरपालिका जैतहरी के उपाध्यक्ष रवि राठौर, विजय शुक्ला सहित वार्डवासी व परिजन उपस्थित थे।
          दौलु कोल ने चर्चा करते हुए बताया कि नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने उनको पूरी सहायता कर आवास के लिए राशि स्वीकृत कराकर उन्हें आवास बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई।

Post a Comment

0 Comments