विभिन्न विभागीय कार्यों
की प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ ही जिले में अधोसंरचना के कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार किया जाना चाहिए। अधिकारी अपने तय लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें। उक्ताशय के निर्देश अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री तथा मध्यप्रदेश शासन की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह मांडवे ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए दिए। इस अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के प्रशासकीय समिति के प्रधान हीरा सिंह श्याम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतहरी तथा जिला अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने राजस्व विभाग अंतर्गत फौती नामांतरण, रिकार्ड सुधार, गरीबों को लाभान्वित करने हेतु बीपीएल कार्ड तथा योजनाओं के तहत पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में आजीविका गतिविधि की जानकारी लेते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को मजबूती देकर उन्हें आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने के लिए शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य, कृषि, जनजातीय कार्य विभाग, एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, जल संसाधन, विद्युत, आरईएस, महिला बाल विकास, नगरीय निकाय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराया जाए। बैगा आहार अनुदान के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के लंबित आवेदनों का निराकरण तथा वनाधिकार प्रमाण पत्र के अंतर्गत एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कृषि विभाग के द्वारा किए जा रहे अमरकंटक कोदो प्रोसेसिंग के कार्य को और बढ़ाकर इस कार्य से जुड़े लोगों को मार्केट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्माण विभागों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य स्वीकृति व आवंटन के पष्चात् तकनीकी कारणों से लंबित स्थिति न रहे। इस हेतु अधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरपालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजनाओं, मजदूरी भुगतान, पात्र लोगों को खाद्यान्न प्रदाय आदि के कार्य को प्राथमिकता के साथ एक माह में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह पश्चात जनपदवार एवं निकायवार इसकी समीक्षा मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर की जाएगी। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ के साथ ही जिले में स्वीकृत सड़क मार्गों के कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ प्रारम्भ करने की बात रखी, जिस पर विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत सड़क मार्गों के निर्माण को शीघ्र प्रारम्भ कराने पर बल दिया। पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री फुन्देलाल सिंह मार्को ने पटना, करपा, सरई मार्ग को स्वीकृति के बाद भी अब तक प्रारम्भ न करने पर प्रभारी मंत्री जी को अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने बैठक में ही दूरभाष द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारियों को कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए गए। सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के छूटे मजरे, टोले में विद्युत कनेक्शन के लिए आवश्यक पहल करने तथा बिगडे ट्रांसफार्मरों को बदले जाने के साथ ही नल-जल योजनाओं के विद्युत कनेक्शन नहीं होने से नल-जल का लाभ ग्रामीणों को नही प्राप्त हो रहा है। इस संबंध में बैठक में प्रभारी मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय कर कमियों को दूर करने तथा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय राशन दुकानों में चावल सप्लाई की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिलने पर विभागीय अधिकारियों को सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। चावल की सप्लाई में जिस स्तर पर भी लापरवाही की गई है, उनके विरुद्ध जांच कर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में विशेष निगरानी के साथ ही लापरवाही करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। खाद्यान्न की गरीबों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार सतत रूप से प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में महिला बाल विकास विभाग के एडाप्ट एन आंगनबाड़ी कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद में लेकर बेहतर कार्य कर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में थोड़ा समय बच्चों के बीच बिताएं तथा उन्हें प्रोत्साहित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बैठक में बताया कि कोयलांचल क्षेत्र बिजुरी राजनगर में आंगनबाड़ी गोद लेने वाले व्यवसायियों द्वारा आंगनबाड़ी की बाउण्ड्रीवाल बनाए जाने का कार्य का जिम्मा लिया गया है, जिस पर प्रभारी मंत्री ने सराहना करते हुए ऐसे महानुभावों को सम्मानित करने की बात कही। उन्होंने विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को अच्छा कार्य कर अनूपपुर जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने का आव्हान किया।
0 Comments