(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी की निर्वाचित ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का जैतहरी में नगर परिषद का अध्यक्ष बनना जैतहरी वासियों द्वारा दिए गए मतों की शानदार मिसाल है।जैतहरी नगर परिषद के लोगों ने यह सोच कर अपना मत नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला को दिया था कि वह उनके मतों की पहचान बनेगी और वास्तव में देखा जाए तो आज वह जैतहरी नगर वासियों की पहचान बन चुकी है।आज जैतहरी में सभी वार्डों में विकास की किरणें पहुंच चुकी हैं निश्चित ही विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रुप में बिसाहूलाल सिंह का चुना जाना और उसके बाद मंत्री बन जाना नगर परिषद जैतहरी के भाग्य बदल दिए हैं।आज जैतहरी में मंत्री जी के आशीर्वाद से एवं नप अध्यक्ष कि सक्रियता से विकास कार्यों की बौछार लग गई है आने वाले समय में नगर परिषद जैतहरी और अन्य विकास कार्यों की आधारशिला रखेगा।अभी प्राथमिकता में वार्ड क्रमांक 08 में शानदार ऑडिटोरियम बिल्डिंग का निर्माण कार्य प्रगति के पथ पर है बताया गया कि 1 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत से इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।इसके बाद यह बिल्डिंग मंत्री जी के हाथों लोकार्पण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।जैतहरी क्षेत्र में तुलसी मानस भवन, सामुदायिक भवन लोगों को सौगात के रूप में मिल गए हैं जिसमें कोई भी शादी विवाह का कार्यक्रम जन्मोत्सव अन्य पार्टी उत्सव के कार्यक्रम बहुत ही कम राशि में प्राप्त कर आयोजन किया जा सकता है।नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का अध्यक्ष बनना जैतहरी वासियों के लिए काफी शुभ रहा है। जबसे अध्यक्ष बनी है लगातार विकास के कार्यों के प्रति अपनी रुझान बनाए हुए हैं और जैतहरी वासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में कहीं भी पीछे नहीं है। अधिकांश लोग शासकीय योजनाओं के लाभ प्राप्त करने के लिए अध्यक्ष से मिलते हैं जो कि तुरंत उनके कार्यों को अंजाम देती है जिससे हर कोई व्यक्ति उनकी कार्यप्रणाली से खुश नजर आता है।जैतहरी का सौभाग्य है कि उनको एक ऊर्जावान अध्यक्ष मिली है निश्चित ही जैतहरी की तस्वीर बदलने का कार्य बड़ी तेजी के साथ इन्होंने किया है।आने वाले समय में काफी कार्यों का भूमिपूजन भी कराए जाने की एक बड़ी योजना इन्होंने तैयार की है जिसमें मुक्तिधाम निर्माण वार्ड क्रमांक 1 में, चंदन बगीचा सीसी रोड निर्माण वार्ड क्रमांक 4-5 में ,रानी तालाब सीसी रोड निर्माण वार्ड क्रमांक 14-15 में, सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 13 में, सीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 12 में, ठाकुर बाबा तालाब सौंदर्यीकरण एवं पार्क निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक 3 में,खेरमाई पहुंच मार्ग वार्ड क्रमांक 4 में, खेरमाई प्रांगण सुंदरीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 4 में ,नया तालाब सौंदर्यीकरण कार्य वार्ड क्रमांक 10 में लगभग 1 करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से कराया जाना प्रस्तावित है।जो जैतहरी के भाग्य को बदलने का कार्य करेगा।निश्चित ही अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला का कार्यकाल लोगों ने सराहा है।
0 Comments