Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रन्युस ने मनाया 9 वाँ स्थापना दिवस..............

 

बैगा बाहुल्य ग्राम भाटी बहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम 
विशाल भंडारा का हुआ आयोजन नर्मदा की कि सफाई
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सामाजिक कार्य के लिए अनूपपुर जिले की अग्रणी संस्था के रूप में पहचान रखने वाली प्रणाम नर्मदा युवा संघ पूर्व से ही पहचानी जाती है, यह संस्था विगत 8 वर्षों से उल्लेखनीय कार्य करती आ रही है जिसमें सामाजिक समरसता, सर्पदंश जागरुकता, माहवारी जागरूकता, स्वच्छता, शिक्षा, निरोग नारी पौधारोपण, कपड़ा बैंक, जंगलों को आग से बचाना जैसे समाज हित के कार्यक्रम गांव में आयोजित कर लोगों के बीच जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है । संस्था प्रत्येक वर्ष मां नर्मदा जन्मोत्सव पर अपना स्थापना दिवस मनाती है, इस वर्ष भी संस्था अपना 9 वाँ स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया गया। 


मां नर्मदा की शोभायात्रा 
पर उठाया सफाई का जिम्मा


माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पहले दिन अमरकंटक में निकाली गई भव्य शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रन्युस के वालंटियर शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा फेंके गए पानी पाउच, प्लास्टिक रेपर, केले- संतरा के छिलके इत्यादि को साफ करने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान किया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालुजन भी प्रभावित हुए और यात्रा समाप्त होते-होते सभी स्वत: ही कूड़ा करकट को डस्टबिन में डालना प्रारंभ किया, संस्था द्वारा मुख्य रूप से जागरूकता का कार्यक्रम इस दौरान किया गया। 

रामघाट उत्तर तट पर 
चलाया स्वच्छता अभियान


मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर संस्था के वालंटियर द्वारा रामघाट उत्तर तट पर सफाई का कार्यक्रम किया गया साथ ही गांधी कुंड तथा रामघाट में भी स्वच्छता का कार्यक्रम टीम द्वारा किया गया, यह स्वच्छता अभियान सुबह 08.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें भारी मात्रा में नदी से गाद एवं जलीय पौधों को बाहर निकाला गया तथा घाटों की सफाई की गई। साथ ही घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओ को नदी के पानी मे साबुन, शैंपू, तेल आदि के प्रयोग ना करने के लिए निवेदन किए साथ ही उन्हें इन सबके उपयोग के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। 
प्रत्येक वर्ष  माँ नर्मदा जन्म उत्सव मे माँ के दर्शन एवं  नर्मदा स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु गण आते हैं जिससे माँ नर्मदा के पवित्र जल में साबुन तेल और विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट पदार्थ जल में प्रवाहित कर देते है जिससे नदी के जल प्रदूषित होते जा रही है जिसके लिए प्रन्युस संस्था के द्वारा जागरुकता अभियान हर वर्ष चलाया जाता है जो इस वर्ष भी चलाया गया।यह अभियान मुख्य मंदिर से, राम घाट,  गाँधी कुंड  से होते हुए फलाहारी आश्रम तक चलाया गया। 

रामघाट में किया नर्मदा 
आरती एवं दीप दान


दोपहर, 12 बजे माँ नर्मदा पूजन एवं भोग अर्पण राम घाट में किया गया तथा संध्याकालीन माँ नर्मदा महाआरती किया गया और दीप दान  आटे के दीपक से करके नर्मदा जागरुकता का संदेश दिया गया 

जगद्गुरु के सानिध्य में संपन्न 
हुआ प्रन्युस स्थापना दिवस 


संस्था का 9 वां स्थापना दिवस का आयोजन जगद्गुरु माउली सरकार के सानिध्य में पुष्पराजगढ़ विकासखंड के सुदूर वनग्राम भाटीबहरा में भव्य रूप से आयोजित  किया गया।संगठन के अध्यक्ष विकास चंदेल ने कार्यक्रम की रूपरेखा सहित अन्य विषयों की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी संगठन से जुड़े लोग स्वामी विवेकानंद के बताएं मार्ग में चलने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही मां शारदा विद्यापीठ पोड़की के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. प्रबीर सरकार के बताए रास्तों का अनुसरण कर सामाजिक कार्य कर रहे हैं।उसके उपरांत ग्रामीणों द्वारा विभिन्न प्रकार आदिवासी लोक नृत्य किया गया। 
इसके बाद उत्कृष्ट पत्रकारिता करने हेतु जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत संस्था में वर्षभर सक्रिय रूप से  समाजसेवा करने हेतु युवा समाज सेवी सम्मान से राम नारायण पटेल, संजू यादव , सुधीर कुमार, माखन सिंह, अवधेश  पटेल, एवं सत्यदेव पटेल को  सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के अंत मे सभी  ग्रामवासियों और अतिथियों को सद्भावना भोज कराया गया जिसमें देशी तरीके से सभी को जमीन में बैठाकर दोना पत्तल  में सद्भावना भोज परोसा गया। 

प्रन्युस् प्रेरणा देने वाली 
संस्था-माउली सरकार


स्थापना दिवस के अवसर पर जगद्गुरु माउली सरकार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्था वास्तव में स्वामी विवेकानंद के आदर्शो मे खरी उतर रही है जिसमें मानव सेवा को मूलमंत्र मानकर राष्ट्र के प्रति समर्पित संस्था है।वास्तव में यह संस्था युवकों को प्रेरणा देने वाली है।

कार्यक्रम में ये 
रहे उपस्थित


कार्यक्रम के दौरान पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम,रामकृष्ण विवेकानंद सेवाश्रम के सचिव अरुण चटर्जी, प्रन्युस के अध्यक्ष विकास चंदेल, कार्यक्रम संयोजक हरीश कुमार धुर्वे, सदस्य कमलेंद्र प्रताप सिंह राजपूत, सागर नवरंग, माखन सिंह, ईश्वर सिंह, पवन गुप्ता, संतोषी राठौर, सपना द्विवेदी, वैशाली , नितेश, राजा, आलोक पांडेय सहित सैकड़ो ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments