(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वृहद ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में विगत 21 अक्टूबर 2021 को पुलिस स्मृति दिवस पर माँ नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के आग्रह पर जिला प्रशासन, पुलिस बल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला रेडक्रास सोसायटी आदि के सहयोग, सहभागिता व आमजन के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें 260 यूनिट रक्तदान संग्रहित हुआ था।
सभी रक्तदाताओं को रक्तदान सम्मान पत्र, रक्तदान स्मृति चिन्ह (की रिंग), मधुर पेय, फल, बिस्कुट आदि प्रदान किया गया था। शिविर में अपनी सक्रिय सहभागिता, सहयोग प्रदान करने व रक्तदान की जन-जन तक अलख जगाने वाले, जन जागरूकता, प्रोत्साहन प्रदान करने वाले स्वयं सेवकों, रक्त वीरों व वीरांगनाओं, रक्त संग्रह करने वाले तकनीशियनों, मार्गदर्शन प्रदान करने वाले चिकित्सकों, पुलिस बल को प्रोत्साहित करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर (जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष), पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से सम्मान पत्र दिया गया।
सभी रक्तदाताओं को रक्तदान सम्मान पत्र, रक्तदान स्मृति चिन्ह (की रिंग), मधुर पेय, फल, बिस्कुट आदि प्रदान किया गया था। शिविर में अपनी सक्रिय सहभागिता, सहयोग प्रदान करने व रक्तदान की जन-जन तक अलख जगाने वाले, जन जागरूकता, प्रोत्साहन प्रदान करने वाले स्वयं सेवकों, रक्त वीरों व वीरांगनाओं, रक्त संग्रह करने वाले तकनीशियनों, मार्गदर्शन प्रदान करने वाले चिकित्सकों, पुलिस बल को प्रोत्साहित करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर (जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष), पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से सम्मान पत्र दिया गया।
सम्मान पत्र से सम्मानित
किये गए सहयोगी रक्त
वीर व वीरांगनाएं
किये गए सहयोगी रक्त
वीर व वीरांगनाएं
मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के संस्थापक संचालक श्याम सुन्दर बगड़िया, अध्यक्ष अनिल सिंह, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल व वीरेन्द्र शर्मा, महासचिव विनोद सिंह, सचिव विपुल गोयनका, कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, विधि विधाई कार्य प्रभारी गणेश अग्रवाल, जन संपर्क प्रभारी सुनील चौरसिया, लोक सेवा प्रभारी उमेश अग्रवाल, ग्रामीण लोक सेवा प्रभारी हेमबली साहू, रक्तदान शिविर आयोजक रक्तवीर मुकेश जैन, तुलसीदास महरा व धीरेन्द्र कुमार तिवारी, राष्ट्रीय महिला उप प्रमुख श्रीमती रश्मि चतुर्वेदी व श्रीमती संध्या सोनी, जिला प्रभारी इरशाद खान बेगम, शहडोल संभाग महिला प्रभारी श्रीमती बबिता पाण्डेय, अनूपपुर जिला महिला प्रभारी श्रीमती विद्या राठौड़, सह प्रभारी - श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती मधु सिंह, सुश्री देववती अंजू सिंह, रक्त वीरांगनाएं - श्रीमती किरण गोयनका, श्रीमती अर्चना मिश्रा, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, श्रीमती जया गुप्ता, सुश्री अनामिका चतुर्वेदी, श्रीमती राजकुमारी देवी प्रसाद, सुश्री नविता पटेल, सुश्री सुनंदा रावत तथा सहयोगी संस्था - निःस्वार्थ सेवा ग्रुप को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य सहयोगी
हुए सम्मानित
हुए सम्मानित
रामावतार सिंह पटेल, कमलेश कुमार पटेल, भाईलाल पटेल, रामलाल राठौड़, शीशलाल पनिका, उमाकांत यादव, लामू सिंह मरावी, लवकेश साहू, गणेश प्रसाद उइके, धर्मेन्द्र मिश्रा, अरुण पटेल, मो. समी, गुड्डा बैगा, रवि त्रिपाठी, रामरूचि रावत, मनीराम आर्माे व मनोज कुमार नागर, श्रीमती प्रियंका नागपुरे, पिंकी चौधरी, अस्मिता पटेल, मनोरमा कुशराम व श्रीमती नीता मिश्रा को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सक
अधिकारी हुए सम्मानित
अधिकारी हुए सम्मानित
डॉ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डॉ. आर.पी. सोनी, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ.धनीराम सिंह श्याम, डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, डॉ. के.एल. दीवान, डॉ.सुरेंद्र सिंह, डॉ. मोहन सिंह श्याम, डॉ. प्रवीण शर्मा व सुनील नेमा को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।
पुलिस अधिकारी
हुए सम्मानित
हुए सम्मानित
अभिषेक राजन (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), कीर्ति बघेल, शिवेन्द्र सिंह बघेल, आशीष भराड़े, एन.एस. ठाकुर, अमर वर्मा, कृष्णकांत त्रिपाठी, नरेन्द्र सिंह राजपूत, वीरेन्द्र कुमरे, राकेश कुमार बैस, जोधन सिंह परस्ते, राकेश उइके, अजय कुमार बैगा, मनोज दीक्षित, नरेंद्र पाल व सोन सिंह परस्ते सम्मान पत्र से सम्मानित किए गए।
0 Comments