(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आगामी 14 फरवरी से 13 मार्च के दौरान 4 सप्ताह की 'ऑनलाइन अधिकारी प्रशिक्षण कार्यशाला' का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश के 22 शिक्षण संस्थानों और 16 से अधिक राज्यों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी है जबकि कार्यक्रम के समन्वयक विश्वविद्यालय के कुलसचिव पी. सिल्वेनाथन है और सलाहकार प्रो. आलोक श्रोत्रिय (अधिष्ठाता - अकादमिक) है, सहायक समन्वयक के रूप में संयुक्त रूप से श्रीमती सुनीता लालपुरमावी वर्ते, श्रीमती पूजा तिवारी (उप कुलसचिव) तथा गिरीजेश कुमार, जोसेफ, डॉ. आदित्य श्रीवास्तव (सहायक कुलसचिव) है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूजीसी की नियमावली, आरक्षण नीति, रोस्टर का निर्माण, एफ.आर.एस.आर., सीसीएस नियमावली शोध प्रबंधन परियोजना, आर.टी.आई. अधिनियम, आई.टी. अधिनियम, साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी समस्याएं, बजट का निर्माण, टैक्स नियमावली, जी.एस.टी., नैक, आई.क्यू.ए.सी. और कार्यालय से जुड़ी अन्य कार्यवाही को समझाया जाएगा।
0 Comments