(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित प्रथम तल पर जिला कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) के माध्यम से कोविड संक्रमित से संवाद कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए शासकीय अमले की ड्यिूटी लगाई गई है। जिला कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय ने जायजा लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए मानीटरिंग के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर नोडल अधिकारी शिवेन्द्र द्विवेदी एवं शिफ्ट इन्चार्ज डॉ. दीपा उपस्थित थे।
0 Comments