Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अनूपपुर वन मंडल के जैतहरी परिक्षेत्र के बघवा कछार मे अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन बच्चों ने उठाया लुत्फ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश इकोपर्यटन विकास बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।जिसके तहत 10 जनवरी 2022 सोमवार को वन परिछेत्र जैतहरी अर्तगत बघवा कछार मे आयोजित अनूभूति कार्यक्रम में शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतहरी के लगभग 120 बच्चों को सुबह जंगल भमण कराते हुये पक्षी दर्शन कराया गया और प्रकृति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बात हुई।जंगल में भ्रमण कराते हुए बच्चों को मिट्टी कैसे बनती है,नदी कैसे जन्म लेती है,वृक्षों की इकोसिस्टम में क्या भूमिका है,आदि विषयों को विस्तार से समझाया बताया गया। कार्यक्रम दौरान छात्र-छात्राओं ने  कपरिया से आये सैला नृत्य दल का भी लुफ्त उठाया अंत में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई एवं प्रमाण पत्र बांटे गए।शिविर के आयोजन के दौरान  डॉक्टर ए.एन.अंसारी वन मंडल अधिकारी अनूपपुर के निर्देशन में कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते  हुए किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप -वनमंडलाधिकारी अनूपपुर,परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी अश्वनी कुमार सोनी,सुरेश बहादुर सिंह रिटायर्ड परिक्षेंत्र,मास्टर ट्रेनर संजय पयासी,मास्टर ट्रेनर शशिधर अग्रवाल सहायक,परिक्षेत्र सहायक आर. एस. शर्मा वेंकटनगर, परिक्षेत्र सहायक आर.एस.सिकरवार के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं जनपतिनिधि व वन विभाग जैतहरी का स्टाफ़ एवं अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments