(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में कोरोना, ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति एवं रोजगार मेले की तैयारियों तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं टीकाकरण के प्रयासों की समीक्षा की। बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति, एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह वर्चुअल रूप से शामिल हुये। बैठक के बाद खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर कलेक्टर को निर्देशित किया है कि वे अनूपपुर जिले में मास्क को अनिवार्य करें व सभी सार्वजनिक स्थानों पर लोग मास्क का उपयोग अवश्य करें, यह सुनिश्चित करायें। यही नहीं मास्क का उपयोग ना करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। कोविड नियमों का कडाई से पालन करायें।
0 Comments