Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एनडीआरएफ की टीम ने शासकीय तुलसी महावि.में आपदा से बचाव के गुर सिखाए

 

 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के 75 वीं वषर्गांठ ‘अमृत महोत्सव’ के तारतम्य में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 11 एनडीआरएफ वाराणसी (उत्तर प्रदेश) की टीम ने कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के मागर्दशर्न में जागरूकता शिविर के माध्यम से आपदा और सड़क सुरक्षा में बचाव के गुर सिखाए। यह शिविर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह बघेल के मागर्दशर्न में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कमाण्डेंट जिला होमगार्ड जे.पी. उईके, एन.सी.सी. अधिकारी लेफ्टीनेंट प्रो. अजयराज सिंह राठौर, जिला परिवहन अनूपपुर के एम.पी. सिंह,बी.के. सिंह, आई.टी.आई. अनूपपुर के प्राचार्य रामलाल माली,एम.एस. परते,संदीप सिंह,अशोक कुमार, पवन त्रिपाठी सहित तुलसी महाविद्यालय के अधिकारी एवं कमर्चारीगण व छात्र-छात्राएं, आईटीआई अनूपपुर के स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  
                  वाराणसी से आए 11 एनडीआरएफ के 12 सदस्यीय दल ने इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में

आपदाओं के अवसर पर बचाव और सुरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान के तहत कॉलेज सभागार में उपस्थित सभी विद्याथिर्यों को जानकारी उपलब्ध कराई।दल द्वारा सीपीआर, आपदा में उपलब्ध साधनों से स्ट्रेचर को बनाना, दुघर्टना में घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकालकर चिकित्सा उपलब्ध करवाना, बाढ़ और आग लगने के समय सुरक्षा और बचाव के तरीके आदि विद्याथिर्यों को सिखाए गए। साथ ही स्कूल और रोड सेफ्टी पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, ताकि विद्यार्थी आपदा के दौरान स्वयं को सुरक्षित करते हुए लोगों को बचा सके क्योंकि आपदा और घटना के दौरान हर किसी के पास मेडिकल सुविधा नहीं होती है। ऐसी स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को किस तरह बचाकर अस्पताल तक पहुंचा कर उसके जीवन को बचाया जा सकता है के बारे में जानकारी दी गई। 
                 इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा के माध्यम से विद्याथिर्यों को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट का वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments