Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पाॅलीटेक्निक काॅलेज अनूपपुर में आपदा में लोगों को सुरक्षित निकालने एनडीआरएफ टीम ने दिया प्रशिक्षण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज अनूपपुर में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम द्वारा कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आपदा से बचने के उपाय सिखाए गए। एनडीआरएफ द्वारा आपदा, रोड सुरक्षा, विद्यालय सुरक्षा की आवश्‍यकता पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न आपदा संबंधी घटनाओं का उदाहरण देते हुए सुरक्षा उपाय तथा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों तथा स्टाॅफ को आपदा होने पर किस प्रकार आत्मसुरक्षा एवं अन्य लोगों की रक्षा करनी है इसके बारे में प्रयोग करते हुए टीम द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। आग लगने पर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिया गया एवं छात्र-छात्राओं से प्रश्‍न उत्तर के माध्यम से जानकारियों का आदान-प्रदान किया गया। पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से रोड सुरक्षा, भूकम्प से विद्यालय के सुरक्षा के संबंध में तकनीकी डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यषाला में टीम द्वारा विशेष परिस्थिति में उपलब्ध संसाधनों से स्‍ट्रेचर किस प्रकार बनाया जाए की जानकारी दी गई तथा रोप स्ट्रेचर, ब्लेकेट स्‍ट्रेचर छात्रों को बनाना सिखाया गया। लैब कार्यों के समय संस्था में किसी प्रकार की आपदा की घटना होने पर संस्था परिसर से अपने आपको एवं दूसरों को सुरक्षित निकालने के तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सहायक संचालक मत्स्य संतोष कुमार चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट का वितरण किया गया। कार्यशाला में कालेज के विभिन्न संकायों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Post a Comment

0 Comments