Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वनों के संरक्षण से हम सब रहेंगे सुरक्षित-फुन्देलाल मार्को

 

अनुभूति कार्यक्रम के 
तहत जन जागरूकता शिविर आयो.
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (ब्यूरो) मध्यप्रदेश इको बोर्ड एवं वन विभाग द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वनों के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से अनुभूति कार्यक्रम जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत अनूपपुर वन मंडल के सभी वन परिक्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को जंगलों का भ्रमण कराकर वन वन्य प्राणियों वनों के संरक्षण, संवर्धन के संबंध में जन जागरूकता के तहत जानकारी दी जा रही है।इसी दौरान वन परिक्षेत्र बिजुरी के भेडरीतलैया एवं वन परीक्षेत्र राजेंद्रग्राम के गणेश आश्रम धरहर में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वनों के संरक्षण,वन्य प्राणियों के संरक्षण से आमजन के साथ हम सभी सुरक्षित रहेंगे।बढ़ते प्रदूषण तथा कटते जंगलों के कारण हमारा जीवन संकट पर पड़ सकता है।इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित बच्चों को पुरस्कार वितरण किया तथा बच्चों से वन, वन्य प्राणियों,वनों के संरक्षण के संबंध में विस्तृत चर्चा की।इस दौरान सुबह मास्टर ट्रेनर तथा सेवानिवृत्त उप वन मंडल अधिकारी ओ.जी.गोस्वामी, अनूपपुर जिला मुख्यालय के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल, राजेंद्रगाम के उप वन मंडल अधिकारी मान सिंह मरावी,प्रशिक्षु सहायक वन संरक्षक एवं प्रभारी वन परीक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम तरुण डेहरिया,प्रशिक्षु वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रभांशु धुर्वे ने बच्चों को वन भ्रमण कराकर वनों के संबंध में जानकारी प्रदान की।इस दौरान बच्चों द्वारा प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिन्हेे पुरस्कार वितरण किए गए।इसके पूर्व वन परिक्षेत्र बिजुरी के भेडरीतलैया में आयोजित अनुभूति कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर संजय पयासी एवं शशिधर अग्रवाल के साथ वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी जीतू सिंह बघेल ने बच्चों को जंगल भ्रमण कराकर जंगल के संबंध में तथा पाए जाने वाले वन्य प्राणियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया गया दोनों कार्यक्रम में भोपाल से आए मालू भट्ट द्वारा कठपुतली के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिससे बच्चे काफी उत्साहित हुए तथा वनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सके।इन दोनों कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र के समस्त परिक्षेत्र सहायक वनरक्षक सुरक्षा श्रमिक एवं अन्य लोग अपनी अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments