Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड की तीसरी लहर जिला प्रशासन ने आवश्यक स्वास्थ्य संसाधन के साथ स्वास्थ्य महकमा को किया एलर्ट

 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में जिला अस्पताल से लेकर जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्‍यक स्वास्थ्य संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए एलर्ट मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत शासकीय अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी कोविड पाॅजिटिव मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य अमले को एलर्ट किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिले के सभी 576 गांवों के ग्राम आरोग्य केन्द्र, ग्राम स्वास्थ्य तदर्थ समिति, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी के साथ ही जिले के 4 नर्सिंग होम व एसईसीएल के एक स्वास्थ्य केन्द्र को आवश्‍यक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा परामर्श व क्षेत्र में लगातार निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि जिले में जिला चिकित्सालय के अलावा 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के 18, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, 187 एसएचसी, ब्लड बैंक व ब्लड स्टोरेज की संख्या 02 है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रथम श्रेणी के 3 चिकित्सक व 14 द्वितीय श्रेणी के चिकित्सक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में द्वितीय श्रेणी के 12 चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में द्वितीय श्रेणी के 13 चिकित्सक व एनएचएम के तहत 17 चिकित्सा अधिकारी पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि जिले में पैरामेडिकल स्टाॅफ के तहत 154 स्टाॅफ नर्स नियमित, 47 स्टाॅफ नर्स संविदा, 67 सीएचओ (नियमित एवं संविदा) व 190 एएनएम नियमित, 93 एएनएम संविदा, 15 फार्मासिष्ट/कम्पाउंडर (नियमित), 16 फार्मासिष्ट (संविदा), 14 लैब टेक्निशियन (नियमित), 17 लैब टेक्निशियन (संविदा), 59 एएनएम (नियमित) पदस्थ हैं। सीएमएचओ डाॅ. एस.सी. राय ने बताया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कोविड-19 के रोकथाम हेतु 89 दिवस के लिए 21 मेडिकल ऑफीसर्स/आयुष मेडिकल ऑफीसर्स, 17 स्टाॅफ नर्स, 12 लैब टेक्निशियन, 2 आॅक्सीजन टेक्निशियन, 1 फार्मासिस्ट, 2 पीएसए टेक्निसियन एवं 4 कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। 

जिला चिकित्सालय में 
उपलब्ध बेडों की स्थिति


जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कोविड के तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रख 10 आईसीयू बेड, 70 ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड, 20 आईसोलेशन बेड, 2 म्यूकर माईकोशिस वार्ड बनाए गए हैं। जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में भर्ती मरीजों के लिए उपलब्ध बेडों की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डाॅ. एस.सी. राय ने बताया है कि डीसीएचसी में 50 बेड, कन्या शिक्षा परिसर में 300, सीसीसी कोतमा में 10, जिला चिकित्सालय में 80, एसएनसीयू 20, पीआईसीयू में 8, कोविड चिल्‍ड्रेन वार्ड में 10, सीएचसी जैतहरी में 10 बेड, सेन्ट्रल ऑक्सीजन पाईपलाईन युक्त सीएससी जैतहरी में 25 बेड विथ आॅक्सीजन, सीएससी पुष्पराजगढ़ में 10 बेड सेन्ट्रल ऑक्‍सीजन पाईपलाईन, सीएचसी कोतमा में 10 बेड सेन्ट्रल ऑक्‍सीजन पाईपलाईन युक्त तथा 15 बेड विथ ऑक्‍सीजन एसईसीएल भालूमाड़ा में, सीएचसी फुनगा में 10 बेड सेन्ट्रल ऑक्‍सीजन पाईपलाईन युक्त, सीएचसी परासी में 15 बेड सेन्ट्रल ऑक्‍सीजन पाईपलाईन युक्त, सीएचसी वेंकटनगर में 10 बेड सेन्ट्रल ऑक्‍सीजन पाईपलाईन युक्त उपलब्ध हैं। जिला अनूपपुर अंतर्गत 70 बेड एनआरसी कोविड कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए उपयोग करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

स्वास्थ्य सेवाओं के
लिए एम्बुलेंस व्यवस्था


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने बताया है कि जिले में शासन से प्राप्त 19 एम्बलुेंसों में 15 संचालित हैं। इसी तरह 108 एम्बुलेंस सर्विस के तहत 21 वाहन केयर ग्रुप के द्वारा 5 वाहन आरबीएस के तहत 7 वाहन, कोविड वैक्सीन टेस्ट एवं महाअभियान के लिए 12 वाहनों का संचालन किया जा रहा है। 

औषधियों की है 
पर्याप्त उपलब्धता

 
जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए जिले में पर्याप्त औषधियों की उपलब्धता है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है कि औषधियों की आपूर्ति मांग अनुसार उपलब्ध कराए जाने के भी सतत प्रयास किए जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रचलित औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता है। 

ऑक्‍सीजन 
की उपलब्धता


आपातकालीन सेवाओं को दृष्टिगत रख जिले में 253 डी टाईप ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा 90 बी टाईप ऑक्‍सीजन सिलेण्डर की उपलब्धता है। बताया गया है कि जिले में 288 ऑक्‍सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है। जिले में 8 वेंटिलेटर मशीनें, 2 सीपीएपी मषीन, 100 डिस्पोजल वेंटिलेटर की उपलब्धता के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुष्पराजगढ़ में 300 एलपीएम का ऑक्‍सीजन प्लांट संचालित है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अजीम प्रेमजी संस्थान द्वारा 500 एलपीएम का प्लांट शीघ्र प्रारंभ कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। 

कोविड वैक्सीनेशन 
एक नजर में


जिले में अब तक 5 लाख 32 हजार 970 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है। 4 लाख 91 हजार 262 लोगों ने वैक्सीन के दोनो डोज लगवाए हैं। 95.3 प्रतिशत लोगों का प्रथम डोज का तथा 92.2 प्रतिशत लोगों का द्वितीय डोज का कोविड वैक्सीनेषन जिले में हो चुका है। 3 जनवरी 2022 से अब तक मिशन 15-18 के तहत 13 हजार 968 किशोर-किशोरियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई है।
 
कोविड अनुकूल व्यवहार का 
पालन सुनिश्चित करें -कलेक्टर


कोविड संक्रमण में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रख कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने जिलेवासियों से कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरते। फेस मास्क का प्रयोग उचित दूरी तथा हाथों को साबुन, पानी या सेनेटाईजर से साफ करें। उन्होंने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है तथा शरीर बीमारी से लड़ने में सक्षम होता है। अतः सभी पात्र लोगों को कोविड टीकाकरण के दोनों टीके अनिवार्य रूप से समय-सीमा में लगवाना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि कोविड संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत इसकी जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में करायें तथा आवश्‍यक चिकित्सा परामर्श का पालन सुनिश्चित करें व स्वयं को तुरंत आईसोलेट करें। उन्होंने मिशन 15-18 के तहत किशोर-किशोरियों के लिए जारी टीकाकरण अभियान का लाभ उठाते हुए अभिभावकों से बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रख निकटतम टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण कराने की अपील की है।


Post a Comment

0 Comments