Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मास्क को लेकर कोतवाली टी.आई. ने चलाया जिला मुख्यालय में अभियान लोगों को दी समझाइश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के दिशा निर्देशन में अनूपपुर कोतवाली टीआई अमर वर्मा ने स्वयं सड़कों पर उतर कर आने जाने वाले लोगों को दुकानदारों को एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को समझाइश दी की तीसरी लहर को देखते हुए सभी लोग मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करें।बिना मास्क के पाए जाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों पर स्वयं मास्क लगाएं एवं आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाकर दुकान पर सामान दे अन्यथा समान का विक्रय नहीं करें।अगर पकडे जाते हैं तो दोनों पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही से जिला मुख्यालय भी इसकी चपेट में आ सकता है।इसके लिए सभी लोग सतर्क रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सैनिटाइजर से बार-बार हाथ होते रहे एवं दुकानों के सामने गोले लगाकर ग्राहकों को सम्मान दें।अनावश्यक रूप से घर के बाहर कदम ना रखें स्वयं सुरक्षित रहें एवं अपने घर


परिवार को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि तेजी से कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है इससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है।मास्क के लिए चलाए गए अभियान में उनका स्टाफ भी साथ रहा।

Post a Comment

0 Comments