(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) ठिठुरन भरी ठंड में हर कोई तो परेशान रहता है लेकिन सर्वाधिक परेशानी रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड में रहने वाले गरीब,मजदूर,असहाय निर्धन लोगों को होती है। इसके अलावा नगर परिषद क्षेत्र जैतहरी में भी काफी संख्या में गरीब असहाय लोग हैं जो ठंड में ठिठुरते हुए अपना जीवन यापन करते हैं।उनके यहां हीटर,एसी की व्यवस्था नहीं होती पूरी रात पूरा दिन ठंड की मार झेलते हुए अपना गुजारा करते हैं।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला को लोगों ने इनकी दर्द पीड़ा बताई तो नगर परिषद अध्यक्ष ने निर्णय लेकर स्वयं ऐसे लोगों से मिलने पहुंचने लगी और सभी जरूरतमंदों को एक एक गर्म कंबल वितरित की।निश्चित ही यह बहुत ही सराहनीय कार्य हैं जिसका सभी ने स्वागत किया।ठंड में ठिठुर रहे लोगों ने अपना भरपूर आशीर्वाद नगर परिषद की ऊर्जावान अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला को दिया।देखा जा रहा है कि जब से नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी शुक्ला ने कार्यभार संभाला है विकास को उन्होंने सदैव प्राथमिकता दी इसके साथ ही शासन की तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी जरूरतमंदों को दिलाने में कभी पीछे नहीं हटी।अब ठंड के मौसम में गरीबों, असहाय,निर्धन वर्ग की और उनकी नजर गई और उनको स्वयं उन्होंने अपने हाथों से जाकर गरम गरम कंबल वितरित कर काफी परोपकारी कार्य किया।जिससे गरीबों,असहाय, निर्धन वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई।सभी ने अपने दिल से उनको भरपूर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष रविंद्र राठौर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद जैतहरी भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
0 Comments