Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

श्रीमती ज्योति सिंह ने संभाला मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर का कार्यभार पारदर्शिता प्राथमिकता

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थानांतरित मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह ने अपना विधिवत कार्यभार संभाल लिया है।पदभार ग्रहण करने के बाद समय सीमा बैठक में शामिल हुई।तत्पश्चात कार्यालय में आकर अपने कार्यालय के कर्मचारियों से मुलाकात की एवं निकाय से संबंधित जानकारी हासिल की।उन्होंने कर्मचारियों से अपेक्षा की कि किसी भी कार्य में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा की नगरपालिका आने वाले व्यक्ति के कार्यों को प्राथमिकता से निपटाने का कार्य करें और कहीं कुछ परेशानी आती है तो उनसे संपर्क करें।   
               ज्ञातव्य हो कि संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल ने अपने पत्र क्रमांक स्था./ एक/526/  2022/ 248 दिनांक 05/01/2022 में श्रीमती ज्योति सिंह परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण सागर को नगरपालिका अनूपपुर जिला अनूपपुर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रिक्त पद का प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सौंपा गया था।पूर्व नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा के रिटायरमेंट के बाद से यह पद प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मार्फत चल रहा था। लेकिन अब शासन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में श्रीमती ज्योति सिंह को अनूपपुर नगरपालिका का कार्यभार सौंप दिया है निश्चित ही लंबित पड़े सभी कार्य अब पूर्ण होंगे।

Post a Comment

0 Comments