Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा प्राथमिकता में लेकर दायित्व बोध से करें लंबित प्रकरणों का निराकरण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय पर कार्यवाही सुनिश्चित न होने से लंबित स्थिति बनती है। जिन विभागों में प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित रहेंगे उनके अधिकारियों को जिम्मेदार मानते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक प्राथमिकता के कार्यों में लेकर दायित्व बोध के साथ प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
टीएल बैठक में अनुपस्थित 
कारण बताओ नोटिस जारी 
साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में सहकारिता विभाग से अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
एक जिला एक उत्पाद के 
स्वरोजगारी प्रकरणों का 
बैंकर्स करें निराकरण 
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने समय-सीमा बैठक में स्वरोजगार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को विशेष रुचि लेकर बैंकर्स के माध्यम से ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के विशेष प्राथमिकता की योजना एक जिला एक उत्पाद के तहत लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, विभागीय अधिकारियों तथा बैंकर्स का समन्वय कर प्रकरणों का निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि बैंकर्स द्वारा विभागीय समन्वय से शिविर का आयोजन कर अभियान के रूप में लंबित प्रकरणों का निराकरण जरूरी है।
15 जनवरी तक शत
प्रतिशत करें किशोर
किशोरियों का टीकाकरण
 
15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों को 15 जनवरी 2022 तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण किया जाए। उक्‍ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में समय-सीमा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रख बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य का समय-सीमा में उक्त कार्य को पूर्ण किया जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्षल पंचोली ने बताया कि जिन स्कूलों में ज्यादा संख्या में टीकाकरण हेतु विद्यार्थी बचे हैं उन स्कूलों तथा बड़ी पंचायत क्षेत्र में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित कर लक्षित लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

Post a Comment

0 Comments