Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोविड तृतीय लहर के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रख जिला कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि कोविड-19 महामारी तृतीय लहर के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए किल कोरोना सर्वे दल द्वारा सर्वे में प्राप्त लक्षणिक, अस्वस्थ्य एवं बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोरेन्टाईन कर सैम्पल टेस्ट लेकर टेस्ट उपरान्त कोरोना से संक्रमितों को होम आईसोलेट कर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार मेडिकल किट प्रदान कर सेवन कराया जाना है। गंभीर पॉजिटीव संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कर इलाज किया जाना है। प्रतिदिन होम आईसोलेट संक्रमितों व परिवार के सदस्यों से फोन के माध्यम से दिन में दो बार सुबह एवं शाम संक्रमितों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर सार्थक पोर्टल पर अद्यतन किया जाना है। शासन द्वारा जिला कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेन्टर (डीसीसीसी) को टोल फ्री नम्बर 07659-1075 आवंटित किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति संक्रमितों एवं कोविड संबंधी जानकारी आदान-प्रदान कर सकता है। डीसीसीसी कलेक्ट्रेट अनूपपुर के ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित किया गया है।
                      कलेक्टर सुश्री मीना ने होम आईसोलेटेड व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी (मो.नं. 9424467734) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक श्रीमती सोनू सिंह राजपूत (मो.नं. 9424507799) नोडल अधिकारी आपदा प्रबंधन बनाई गई हैं। ई-गवर्नेंस (तकनीकि) के जिला प्रबंधक श्री विकास सिंह (मो.नं. 7697869606) सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। रिपोर्टिंग टीम हेतु ई-दक्ष केन्द्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक आनन्द मोहन मिश्रा (मो.नं. 8463846265) एवं ई-दक्ष केन्द्र के प्रशिक्षक नितिन तिवारी (मो.नं. 8319472920) की ड्यिूटी लगाई गई है। डीसीसीसी में प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सा.स्वा.केन्द्र जैतहरी के डॉ. के.पी. सिंह, जिला आपदा प्रबंधन (लोक सेवा) के सुपरवाईजर नदीम सोहैल व कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रभात कुलदीप तथा निवार्चन शाखा के भृत्य धौकल सिंह की ड्यिूटी लगाई गई है। दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रा.स्वा.केन्द्र सकरा की डॉ. दीपा, जिला आपदा प्रबंधन (लोक सेवा) के कम्प्यूटर ऑपरेटर नीरज नायक व आशीष अग्निहोत्री तथा निवार्चन शाखा के भृत्य श्री विक्रम वरगाही की ड्यिूटी लगाई गई है। रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक जिला चिकित्सालय के डॉ. बलराम विश्‍वकर्मा, जिला आपदा प्रबंधन (लोक सेवा) के कम्प्यूटर ऑपरेटर कृष्ण कुमार तथा निवार्चन शाखा के भृत्य शैलेन्द्र सिंह की ड्यिूटी लगाई गई है। रिजर्व दल में सा.स्वा.केन्द्र फुनगा के डॉ. एस.पी. पिटानिया तथा निर्वाचन शाखा के प्रोग्रामर पंकज पटेल तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर राम सेवक चौधरी को रखा गया है। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी जिला कलेक्ट्रेट के ई-दक्ष केन्द्र में आगामी आदेश तक निर्धारित समयानुसार उपस्थित होकर अपने नोडल व सहायक नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए हैं कि अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह डीसीसी सेन्टर का पर्यवेक्षण कर अवगत कराएंगे।

Post a Comment

0 Comments