Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रणाम नर्मदा युवा संघ ने 101 वृक्ष रोपे........

 


वृक्षारोपण कर मनाया स्वर्गीय डॉक्टर प्रवीर सरकार 
का जन्मोत्सव नम आंखों से बच्चों ने दी शुभकामनाएं
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (ब्यूरो) जिले के सुदूर जनजातीय गांव में सेवा की अलख जगाने वाले डॉ. प्रवीर सरकार का 11 मार्च 2021 को स्वर्गवास हो गया था, इसके उपरांत उनके द्वारा किए गए कार्यों को उनके अनुयायियों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले डॉक्टर सरकार का जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में युवाओं द्वारा मनाया गया।इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा 101 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें पीपल, आम, नीम, जामुन, अर्जुन, नाशपाती आदि के पौधों का रोपण संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा अपने गृह-ग्राम में किए गए, पौधों का रोपण सार्वजनिक स्थल, नदी तथा तालाब व खेतों में किये गए। इस कार्यक्रम में अमरकंटक, पोडकी, जैतहरि, अनुपपुर समेत डिंडौरी, शहडोल, देवास, सीहोर आदि जिलों में भी वृक्षारोपण किया गया।नर सेवा नारायण सेवा के मंत्र को जीवन का मंत्र बनाने वाले डॉ. सरकार का जीवन प्रेरणादायक रहा है।


नम आँखों से बच्चों 
ने दिया शुभकामनाएं  


माँ शारदा कन्या विद्यापीठ की छात्राओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर नम आँखों से वेद मंत्रो का उच्चारण किया, बच्चों ने अपने अपने गीत तथा भावों के माध्यम से बच्चों ने अपने बाबू जी को जन्म दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित किये।

Post a Comment

0 Comments